जानें आधार पे एप की 5 खास बातें, अब बिना स्मार्टफोन के होगा कैशलेस पेमेंट
हम आपको आधार पे एप से संबंधित 7 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं, जो ग्राहकों और व्यापारियों के लिए जानना बेहद आवश्यक है
नई दिल्ली। निजी बैंक आईडीएफसी ने देश का पहला आधार पे एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए कोई भी ग्राहक अपने बैंक के सेविंग अकाउंट के जरिए भुगतान कर सकता है। वहीं, इसके लिए किसी भी तरह का सर्विस टैक्स या व्यापारी को मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर नहीं चुकाना होगा। यह नया एप उन लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बढ़ावा देगा, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। इस एप के जरिए बिना स्मार्टफोन के भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहकों को बस अपना आधार नंबर याद रखना होगा औप सेंसर पर अपने अंगूठे का निशान देना होगा। इसी के जरिए ग्राहक की पहचान होगी।
इस सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले ग्राहकों का यह जानना बेहद आवश्यक है, कि आखिर आधार पे एप की खासियतें क्या हैं। तो चलिए आपको आधार पे से जुड़ी 7 बड़ी बातें बता दें।
1. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के शुल्क से मिलेगा छुटकारा:
इस सर्विस का इस्तेमाल करने से ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही बैंक द्वारा कार्ड्स पर लिए जाने वाले शुल्क से भी मुक्ति मिल जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा व्यापारियों और दुकानदारों को होगा। उन्हें एमडीआर यानि मर्चेंट डिस्काउंट रेट नहीं देना होगा। एमडीआर बैंकों द्वारा लिया जाने वाला वह चार्ज होता है, जो बैंक द्वारा व्यापारियों से क्रेडिट या डेबिट कार्ड से होने वाले भुगतान के बदले लिया जाता है।
2. बिना स्मार्टफोन कैशलेस भुगतान:
आज कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, ऐसे में डिजिटल भुगतान को बढ़ाने के लिए यह सर्विस काफी काम मदद करेगी। इस एप से ग्राहक अब स्मार्टफोन के बिना कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके लिए ग्राहकों को अपना आधार नंबर याद रखना होगा। साथ ही जहां आप पेमेंट करना चाहते हैं, उस दुकानदार के पास स्मार्टफोन होना चाहिए। दुकानदार के स्मार्टफोन पर आईडीएफसी बैंक का यह एप डाउनलोड होना अनिवार्य है। साथ ही दुकानदार का खाता आईडीएफसी में भी होना जरुरी है। आपको बता दें कि दुकानदार के फोन को एक छोटे से बॉयोमैट्रिक सेंसर से जोड़ा जाएगा। आपको जब भुगतान करना हो, तो दुकानदार के मोबाइल फोन पर अपना आधार नंबर और सामान की कीमत पंच करनी होगी। इसके बाद सेंसर पर अपने अंगूठे का निशान देना होगा। इसी के जरिए आपकी पहचान होगी। ऐसे आप बिना मोबाइल फोन हुए पेमेंट कर सकते हैं।
3. सिर्फ एंड्रायड पर है एप:
फिलहाल यह एप केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर है। व्यापारी या दुकानदार गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
4. दुकानदारों के पास इंटरनेट होना जरुरी:
इस एप के लिए भले ही ग्राहकों के पास स्मार्टफोन का होना जरुरी नहीं है। लेकिन दुकादारों के पास भुगतान लेने के लिए इंटरनेट का होना आवश्यक है। क्योंकि इसी के जरिए ग्राहक की बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन हो सकेगी।
5. फिंगरप्रिंट ही होगा पासवर्ड:
जैसे कार्ड्स से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ग्राहक को पिन नंबर डालना होता है, ठीक वैसे ही बिना कार्ड और स्मार्टफोन के ऑनलाइन भुगतान के लिए फिंगरप्रिंट ही उनका ऑनलाइन भुगतान के लिए पासवर्ड बनेगा।
6. आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरुरी:
इस प्रक्रिया के लिए यह बेहद आवश्यक है कि ग्राहक का आधार कार्ड उनके बैंक से लिंक हो। जिससे वो भुगतान आसानी से कर पाएं।
7. 10,000 रुपये तक ही कर पाएंगे पेमेंट:
इस एप के जरिए ग्राहक 10,000 रुपये तक ही पेमेंट कर पाएंगे।
यह भी पढ़े,
गूगल से एप डाउनलोड करने पर देना होगा Google Tax, सरकार उठाएगी ये कदम
पेटीएम से किया जा सकेगा जियो का रिचार्ज, कंपनी ने जियो को टेलिकॉम ऑपरेटर्स की लिस्ट में किया शामिल
विकीलीक्स का दावा पढ़े जा रहे हैं आपके व्हाट्सएप मैसेज, सीआईए ने किया इनकार