Move to Jagran APP

व्हाट्सएप को टक्कर देने अमेजन ला रहा Anytime एप, जानें खासियत

Anytime में ग्रुप चैट, वॉइस/वीडियो कॉल, एन्क्रिप्शन और स्टिकर समेत सभी बुनियादी जरूरतों को शामिल किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 18 Jul 2017 05:41 PM (IST)
Hero Image
व्हाट्सएप को टक्कर देने अमेजन ला रहा Anytime एप, जानें खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। यदि आपको फेसबुक मैसेंजर, iMessage, Whatsapp, Google Allo, Hangouts, Slack, Signal, Telegram, Skype, Viber के विकल्प की तलाश है और लगता है कि ये पर्याप्त नहीं हैं, तो जल्द ही नए मैसेजिंग एप की तलाश पूरी हो सकती है।दिग्गज ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन आपकी जरूरतों को पूरा करने के नए एप पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि अमेजन 'Anytime' पर काम कर रही है, जो आईओएस, एंड्रायड और डेस्कटॉप पर चलेगा। AFTVnews की रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनिंदा ग्राहकों पर एप का सर्वे किया गया है, जिसमें इसके स्पेशल फीचर्स की डिटेल्स भी शामिल है।

Anytime के फीचर्स:

Anytime में ग्रुप चैट, वॉयस/वीडियो कॉल, एन्क्रिप्शन और स्टिकर समेत सभी बुनियादी जरूरतों को शामिल किया गया है। मगर, इसमें कई फीचर्स ज्यादा हैं, जो मैसेजिंग गेम में इसे बड़ा खिलाड़ी बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी दोस्त से बात करते वक्त यूजर्स के फोन नंबर्स का खुलासा नहीं होगा, जैसा व्हाट्सएप या अन्य एप में होता है।

सोशल नेटवर्क को देगा चुनौती:

Anytime को लेकर कहा जा रहा है कि यह सोशल नेटवर्क के लिए भी चुनौती पैदा कर सकता है। यूजर फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही फिल्टर और इफेक्ट अप्लाई करने के साथ ही फूड का ऑर्डर करना और गेम्स खेलने का विकल्प भी मिलेगा। हालांकि, अभी तक अमेजन ने इस सब पर आधिकारिक तौर पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कंपनी के लिए एक मैसेजिंग एप को लाने का विचार कोई दूर की कौड़ी नहीं है। 

यह भी पढ़ें:

अब व्हाट्सएप में ही चलेगा यूट्यूब वीडियो, जानें फीचर डिटेल्स

व्हाट्सएप में नहीं ये 8 फीचर्स, FB मैसेंजर और हाइक में हैं मौजूद

मॉनसून के सीजन में ये 6 एप्स हैं आएंगी आपके बेहद काम, जानिए