Move to Jagran APP

अब ताली और सीटी बजाकर मिलेगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन

कई बार होता है हम मोबाइल घर में ही रखकर कहीं भूल जाते हैं। जाहिर है कि आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2016 05:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कई बार होता है हम मोबाइल घर में ही रखकर कहीं भूल जाते हैं। जाहिर है कि आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा। कई ऐसी एप्स बनाई गईं हैं जिनके जरिए आप अपने फोन को भी ढूंढ सकते हैं। बेहतरीन क्वालिटी के साथ ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इन एप्स के जरिए आप फोन को आवाज दे सकते हैं और वो खुद बता देगा कि वो कहां है। इन एप्स में जिस नाम से आवाज रिकॉर्ड की जाएगी उसे उसके नाम से पुकारना होगा। तो चलिए आपको इन एप्स के बारे में बता देते हैं।

1. Marco Polo app

इस एप के जरिए आप फोन को मार्को आवाज देंगे तो फोन पोलो बोलकर जवाब देगा। जिससे ये पता चल जाएगा कि वो कहां है। अगर फोन साइलेंट मोड पर भी है तो भी फोन आवाज लगाने पर पोलो बोलेगा। इस एप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है।

2. Clap app

इस एप के जरिए आप ताली बजाकर फोन को चुटकियों में ढूंढ सकते हैं। जब आप तीन बार ताली बजाएंगे तो फोन रिंग होने लगेगा। भले ही फोन साइलेंट हो या वाइब्रेट। इस एप को भी प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है।

3. Whistle & Find app

अगर आप अपना फोन गलती से रखकर कहीं भूल गए हैं तो ये एप आपकी मदद कर सकती है। जब आपके साथ ऐसा हो तो आपको बस सीटी बजानी है जिससे फोन का पता चल जाएगा। इस एप को भी प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े,

उबर में करते हैं राइड तो आपके लिए आया है नया शॉर्टकट फीचर, जानें एप में क्या कुछ है नया

दिवाली पर लिया है नया फोन? तो एक मिनट में ऐसे करें सारा डाटा ट्रांसफर

अब जिओ से ऐसे करें फ्री एचडी वॉयस और वीडियो कॉल