विंडोज डिवाइसेज के लिए यह है बेस्ट फ्री एंटीवायरस
इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर सिक्योरिटी के लिए बेस्ट एंटीवायरस एप की जानकारी देने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। विंडोज के लिए सबसे ज्यादा एंटीवायरस प्रोग्राम आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे बेहतर एंटीवायरस प्रोग्राम कौन-सा है? अगर नहीं, तो इस पोस्ट में हम आपको सबसे अच्छे एंटीवायरस प्रोग्राम की जानकारी देने जा रहे हैं। विंडोज के लिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर Avira काफी अच्छा माना जाता है। इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर ने AV परफॉर्मेंस, सुरक्षा और मालवेयर हटाने के लिए कंपेरिटिव अवॉर्ड भी जीता है।
Avira के फीचर्स:- जो भी फाइल्स आप इस्तेमाल करते हैं उनकी रियल टाइम स्कैनिंग करता है। इससे वायरस आने का खतरा नहीं रहता है।
- आपकी अनुमति के साथ पूरा सिस्टम स्कैन करता है।
- स्कैन और अपडेट करता है।
- फायरवॉल सेटिंग्स को मैनेज करता है।
Avira को क्यों मिला यह खिताब:
Avira ने कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। परफॉर्मेंस, सुरक्षा और मालवेयर हटाने के मामले में यह एप चौथे नंबर पर है। लेकिन फ्री एप्स के आधार पर देखा जाए तो यह पहले पायदान पर है। Avira ने साल 2015 में AV-Test में होम अवॉर्ड्स भी जीते हैं। वहीं, लगातर दूसरे साल भी इस एप ने उपयोगिता के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसे इंस्टॉल करने के बाद यह एप सिस्टम को हर 7 दिन में क्लीन करती है। इसका रियल टाइम प्रोटेक्शन फीचर भी एक्टिव रहता है। अगर आप पूरे सिस्टम को स्कैन करना चाहते हैं तो यह आपको मैनुअली करना होगा।
किन एप्स से होगा मुकाबला:
अगर आप सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर पर पैसा खर्च कर सकते हैं तो बेहतर होगा कि Kaspersky और BitDefender जैसे टॉप-क्वालिटी प्रोडक्टस खरीदें। आपको बता दें कि Kaspersky साल 2015 का AV Comparatives प्रोडक्ट ऑफ द ईयर रहा है। वहीं, BitDefender को बेस्ट प्रोडक्ट का अवॉर्ड मिला है। Avast अभी भी AV Comparatives के मुख्य प्रोडक्ट में से एक है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसके आंकड़ों में काफी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: