आपके एंड्रायड स्मार्टफोन में छुपे राज का नहीं हो पाएगा खुलासा, यह 5 बेहतरीन एप लॉकर करेंगे मदद
हम आपको कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके डाटा को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करेंगे। यह सभी एप्स एंड्रायड पर उपलब्ध हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन में हर कोई अपना निजी डाटा सेव रखता है। पर्सनल मैसेज से लेकर सोशल मीडिया एप तक सभी जानकारी फोन में ही सेव होती है। इसी के चलते फोन में कई तरह की सिक्योरिटी (फिंगरप्रिंट सेंसर या फोन लॉक) लगाई जाती है। इससे हम सभी अपने फोन में सेव डाटा की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत हो जाते हैं। जितना जरुरी फोन को लॉक रखना है उतना ही जरुरी एप्स को लॉक रखना भी होता है। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके डाटा को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करेंगे। यह सभी एप्स एंड्रायड पर उपलब्ध हैं।
Privacy Knight App Lock:इसे अलीबाबा ग्रुप ने बनाया है। इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें पिन, पैटर्न, फिंगरप्रिंट, फेस लॉक तक की सुविधा मिलती है। यही नहीं, इससे इनकमिंग कॉल्स को भी लॉक किया जा सकता है। वहीं, अगर कोई एप में गलत पासवर्ड डालता है तो यह एप उसकी फोटो भी ले लेती है।
Norton App Lock:
इसमें कई तरह के लॉक ऑप्शन दिए गए होंगे जैसे फिंगरप्रिंट, पिन या पैटर्न लॉक आदि। यही नहीं, यह एप भी गलत पासवर्ड डालने वाले की फोटो ले लेती है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके फोन का किसने इस्तेमाल किया था।
Hexlock App Lock:
इसमें भी एप लॉक करने के कई ऑप्शन हैं। साथ ही इसमें एड रीमूव के भी कई ऑप्शन मिलेंगे। इस एप में भी ऐसा फीचर दिया गया है कि जो इसमें गलत पासवर्ड डालने वाले की तस्वीर ले लेगा।
App Locker: Fingerprint and Pin:
यह एप ज्यादा चर्चित नहीं है लेकिन इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें यूजर्स को कस्टमाइज एप लॉक का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही इसमें लॉकिंग के लगभग सभी विकल्प मिलेंगे, जो दूसरे एप्स में नहीं मिलेंगे।
App Lock:
इस एप को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें वॉर्निंग मैसेज की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें फोटो और वीडियो वॉलेट भी बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
फेसबुक ने लॉन्च की वर्चुअल रिएल्टी एप Facebook spaces, जानें खासियतें
Instagram लाया नया अपडेट, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे यूज