iTunes से हो गए हैं बोर तो करें इन म्यूजिक प्लेयर एप्स का इस्तेमाल
इन एप्स की मदद से आप अपनी पसंद के गानों को सुन और डाउनलोड कर सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऑनलाइन कई म्यूजिक प्लेयर एप्स मौजूद है, जिनकी मदद से आप अपनी पसंद के गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं आईफोन में iOS म्यूजिक एप्स दी गई है, लेकिन आईफोन यूजर्स किसी दूसरे एप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसी थर्ड पार्टी एप्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप आईफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। साथ ही, इन एप्स की मदद से आप अपनी पसंद के गानों को सुन और डाउनलोड कर सकते हैं।
• Cesium
• Listen: The Gesture Music Player
• Ecoute
• Stezza
• SoundShare
अगर आप क्लासिक म्यूजिक एप की तलाश कर रहे हैं तो यह एप आपके काम की है। Cesium एप का इंटरफेस इस्तेमाल करने में काफी आसान है। यह एप काफी बेहतरीन है जो कि ऑटोमेटिक आपके म्यूजिक लाइब्रेरी का एक्सेस प्राप्त कर आपके फोन में मौजूद सभी गानों की लिस्ट पेश करता है। यह एप नाइट मोड के साथ भी आता है। इसके अलावा, आप एप की सेटिंग में जाकर इसे अपने मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आपको बता दे कि इस एप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को 1.99 डॉलर (लगभग 129 रुपये) का भुगतान करना होगा।
Listen: The Gesture Music Player:
आईफोन यूजर के लिए यह एप भी काम की साबित हो सकती है। इसमें आप जेस्टर के साथ म्यूजिक लाइब्रेरी को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें उंगलियों की मदद से आप वॉल्यूम को कंट्रोल करने के अलावा अपनी पसंद के ट्रैक को बदल सकते हैं। इसके अलावा, आप इस एप की मदद से अपने पंसदीदा ट्रैक को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके फ्री वर्जन में कई फीचर्स मौजूद है लेकिन इसके प्रीमियम फीचर्स जैसे कि रेडियो स्टेशन का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। इस एप को आईफोन यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Ecoute:
अगर आपको आईफोन में म्यूजिक का बेहतर अनुभव चाहिए तो आप Ecoute एप एक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप आपको सोशल मीडिया में अपने पंसदीदा ट्यून्स को शेयर करने की अनुमति देता है। एप के इंटरफेस की अगर बात करें तो यह काफी आसान है। साथ ही, एप में आप अपने मुताबिक फिल्टर लगा सकते हैं। यूजर्स को इस एप का इस्तेमाल करने के लिए $0.99 (लगभग 64 रुपये) का भुगतान करना होगा।
Stezza:
Stezza एप उन यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो आसान इंटरफेस को पसंद करते हैं। यूजर्स इस एप के बैकग्राउंड कलर और कुछ बटन को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके होम स्क्रीन में कुछ ही विकल्पों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, आप आपके सभी ट्यून्स को एयरप्ले कर सकते हैं। सोशल मीडिया में आप क्या सुन रहे हैं इसे दोस्तों के साथ शेयर करने के अलावा ट्वीट भी कर सकते हैं।
SoundShare:
साउंडशेयर एप यूजर्स को फ्री अकाउंट बनाने की सुविधा देता है जिसकी मदद से वो पूरी दुनिया के दूसरे यूजर्स से कनेक्ट हो सकते हैं। साथ ही, आपके द्वारा सुने गए गानों को आप शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप गानों पर लाइक और कमेंट भी कर सकते हैं। यह एक फ्री एप है जिसे यूजर्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बना रहा गूगल, जारी की पेमेंट API सर्विस
RCom बंद करेगा अपना वायरलेस, 2जी और D2H बिजनेस
भारतीयों के मुकाबले अंग्रेजों को महंगा पड़ रहा iPhone 8, सबसे सस्ता अमेरिका में