अब भीम एप से होगी ज्यादा कमाई, पहले से ज्यादा मिलेगा रेफरल बोनस
सरकार भीम एप पर रेफरल बोनस बढ़ाने जा रही है। इसे 10 रुपये से 25 रुपये किया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भीम एप लॉन्च की थी। इस एप के साथ सरकार ने यूजर्स के लिए रेफरल बोनस स्कीन भी शुरु किया था। अब सरकार इस एप पर रेफरल बोनस बढ़ाने जा रही है। यह बात बैंक और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से वित्त मंत्रालय को कही गई है। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ ये यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि मौजूदा बोनस रेफरल सिस्टम ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पा रहा है। इसी के चलते ग्राहकों को पहले से ज्यादा रेफरल बोनस दिया जाएगा।
रेफरल बोनस सिस्टम में ये होगा बदलाव:सरकार जल्द ही नए इनसेंटिव्स की घोषणा कर सकती है। मौजूदा सिस्टम के मुताबिक, रेफरल बोनस के तौर पर यूजर को अभी 10 रुपये मिलते हैं जिसे 25 रुपये किए जाने की उम्मीद है। यह बात NPCI के मैनेजिंग डायरेक्टर ए पी होता ने बताई है।
क्या है भीम एप?
इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है। यह एप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेड यानि UPI पर काम करता है। इस एप के जरिए डिजिटल पेमेंट आसानी से किया जा सकता है। यह एप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। BHIM एप के जरिए आसानी से भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए किसी तरह को कोई शुल्क नहीं देना होता है। लेकिन आपका बैंक यूपीआई और आईएमपीएस फीस ले सकते हैं। वहीं इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि आपका नेट बैंकिग चालू हो। सिर्फ आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के पास रजिस्टर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: