बिना इंटरनेट चलेगा ये एप, बुक कर सकेंगे टैक्सी
ऑन-डिमांड टैक्सी कंपनी बैक्सी अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा ही एप लाई है जो बिना इंटरनेट भी उनके स्मार्टफोन में चलेगा। अपनी इस खासियत के कारण ऑन-डिमांड टैक्सी इंडस्ट्री में यह इस प्रकार का पहला क्रांतिकारी एप बन गया है, जिसे चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं।
By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2016 12:43 PM (IST)
स्मार्टफोन में एप चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत तो पड़ती ही है, लेकिन अगर आपको एक ऐसा एप मिल जाए जो बिना इंटरनेट चले तो कैसा रहें। ऑन-डिमांड टैक्सी कंपनी बैक्सी अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा ही एप लाई है जो बिना इंटरनेट भी उनके स्मार्टफोन में चलेगा। अपनी इस खासियत के कारण ऑन-डिमांड टैक्सी इंडस्ट्री में यह इस प्रकार का पहला क्रांतिकारी एप बन गया है, जिसे चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं।
पढ़े: 11 इंच का यह टैबलेट विशेष छूट में मिल रहा केवल 399 रुपये में
इस बाबत कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि जिन यूजर्स के पास एंड्रायड फोन है, लेकिन इंटरनेट डाटा कनेक्शन नहीं, वह बैक्सी एप का आराम से इस्तेमाल कर सकते है। दरअसल किसी भी प्रकार की टैक्सी बुक करने के लिए यह अपने तरह का दुनिया में पहला एप होगा जिसे चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में तकरीबन 50 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स में से मात्र 18 करोड़ के पास ही इंटरनेट कनेक्शन है, लेकिन इस प्रकार के अनोखे एप से अब बाकी बचे 32 करोड़ भी इस एप का फायदा उठाकर टैक्सी बुक कर सकेंगे।
पढ़े: व्हाट्सएप लाया मीडिया फाइल से जुड़ा ये तोहफा, जानें क्या है खास
याद रहें कि बैक्सी भारत की पहली मोटरसाइकिल टैक्सी कंपनी है।