इनमें से है अगर आपका पासवर्ड , तो तुरंत बदल लीजिए
क्या आपको पूरा यकीन है कि आपका पासवर्ड स्ट्रांग और पूरी तरह सुरक्षित है। हाल में स्पलैश डाटा, जोकि पासवर्ड प्रोटेक्शन और डाटा सेफ्टी के लिए काम करने वाली कम्पनी है ने 2015 के सबसे खराब 25 पासवर्ड्स की सूची जारी की है
नइ दिल्ली: किसी भी व्यक्ति के लिए पासवर्ड एक अहम चीज है, फिर चाहे आप कोई वेबसाइट ब्राउजर करें, नेट बैंकिंग यूज करें या कोइ भी ट्रांजेक्शन करें पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए। हो सकता है आपने अपनी तरफ से एक अच्छा पासवर्ड बना लिया है, लेकिन क्या आपको पूरा यकीन है कि आपका पासवर्ड स्ट्रांग और पूरी तरह सुरक्षित है। हाल में स्पलैश डाटा, जोकि पासवर्ड प्रोटेक्शन और डाटा सेफ्टी के लिए काम करने वाली कम्पनी है ने 2015 के सबसे खराब 25 पासवर्ड्स की सूची जारी की है। दरअसल यह कंपनी हर साल ऐसी लिस्ट जारी करती है, जिससें यूजर्स इस तरह के कमजोर और कॉमन पासवर्ड्स इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इस तरह के आसान पासवर्ड्स आपकी सारी निजी जानकारी हैकर्स तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऑनलाइन बैंकिंग या ऑफिशियल मेल तक को कोइ भी हैकर्स आसानी से एक्सेस कर सकता हैं। चलिए डालते हैं इन असुरक्षित पासवर्ड्स पर एक नजर:
पढ़े: इन 3 फ्री एंड्रायड एप्स से आपका निजी डाटा रहेगा सुरक्षित- monkey
- letmein
- login
- princess
- qwertyuiop
- solo
- passw0rd
- starwars
- password
- 12345678
- qwerty
- 12345
- 123456789
- football
- 1234
- 1234567
- baseball
- welcome
- 1234567890
- abc123
- 111111
- 1qaz2wsx
- dragon
- master