Move to Jagran APP

दिल्‍ली सरकार ने लांच किया DVAT BILL एप

दिल्‍ली सरकार टैक्‍स कलेक्‍शन को बूस्‍ट करने व पारदर्शिता लाने के लिए उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने DVAT BILL एप लांच किया

By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 20 Jan 2016 02:23 PM (IST)
Hero Image

दिल्ली सरकार टैक्स कलेक्शन को बूस्ट करने व पारदर्शिता लाने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने DVAT BILL एप लांच किया और कहा कि लोग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

दिल्ली सरकार के ट्रेड व टैक्स विभाग ने इस सॉफ्टवेयर को विकसित किया है।

सिसोदिया ने कहा कि इस एप के जरिए लोग ‘वैट इंस्पेक्टर’ बन सकते हैं।

सिसोदिया ने कहा,’आज टेक्नोलॉजी किसी भी नागरिक को मंत्री जितना शक्तिशाली बना सकता है। हम इस एप के जरिए मौके का विस्तार कर रहे हैं।‘

वैट कमिश्नर S S Yadav ने कहा, यह स्कीम दिल्ली में रजिस्टर्ड डीलर से 100 रुपये से अधिक के खरीद वाले बिल या कैश मेमो/रिटेल इनवॉयस के लिए होगा।

यादव ने कहा, ‘रिवार्ड स्कीम के लिए खरीदा गया समान 100 रुपये से अधिक का होना चाहिए।‘

कस्टमर बिल/कैश मेमो की तस्वीर को मोबाइल में अपलोड कर सकते हैं या बिल के स्नैपशॉट को एप्लीकेशन पर भेज सकते हैं। प्रत्येक बिल के लिए यूनिक ID जनरेट होगा।

बिल पर डीलर का रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है।

प्रत्येक महीने के 15 तारीख को कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रा के जरिए विजेता की घोषणा की जाएगी। पुरस्कार की राशि सामान की खरीद के पांच गुना अधिक होगी।