अब पेटीएम के जरिये और भी आसान होगा दिल्ली मेट्रो का सफर
दिल्ली मेट्रो में यात्री अब पेटीएम का उपयोग कर स्टेशन में एंट्री-एग्जिट कर सकेंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 28 मई से हेरिटेज लाइन में अपनी मेट्रो रेल सेवाओं की शुरुआत कर दी है। दिल्ली मेट्रो के जरिये अब चार नई लाइन पर मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। जिनमें कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला स्टेशन शामिल हैं। रेल कॉरपोरेशन ने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टोकन, स्मार्टकार्ड के अलवा ई-वॉलेट का का भी विकल्प दे रही है।
आपको बता दें कि, अब यात्री ई-वॉलेट जैसे पेटीएम का उपयोग कर मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट कर सकेंगे। इसके लिए रेल कॉरपोरेशन ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट में नई टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नॉलोजी में यात्री पेटीएम के जरिये QR कोड को जनरेट कर हेरिटेज लाइन के बीच में सफर कर सकते हैं।
हाल ही में, पेटीएम ने पेमेंट बैंक को लॉन्च किया है। इसका सीधा मतलब कि आपका पेटीएम वॉलेट अब से पेमेंट बैंक में बदल जाएगा। पेटीएम ने अपने एक बयान में कहा है कि अगले 3 साल में कंपनी का लक्ष्य 500 मिलियन उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ना है। पेटीएम ने बताया कि पेमेंट बैंक पहले साल में 31 ब्रांच और 3000 सर्विस प्वाइंट्स खोलने की तैयारी में है।
यूजर्स को होंगे क्या फायदे?
1. कंपनी जमा राशि पर ग्राहकों को 4 फीसद का ब्याज देगी।
2. पहले 10 लाख ग्राहकों को खाता खुलवाने और पेमेंट बैंक में 25,000 रुपये जमा करने पर बैंक ग्राहकों को 250 रुपये कैशबैक का देगा।
3. जीरों बैलेंस पर खुल सकेगा अकाउंट।
यह भी पढ़ें:
इंस्टाग्राम ने जारी किया नया फीचर, अब लोकेशन और हैशटैग से खोज पाएंगे स्टोरी
आपका पेटीएम वॉलेट आज से बना पेमेंट बैंक, 4 फीसद ब्याज के साथ कैशबैक के ऑफर भी मौजूद