Move to Jagran APP

फेसबुक पर इस इमेज को भूल के भी ना करें क्लिक, आ जाएगा वायरस, भरने पड़ेंगे 26 हजार रूपये

सोशल मीडिया वेबसाइट्स वैसे तो हमेशा से ही सुर्खियों में होती हैं, लेकिन इस बार फेसबुक सुरक्षा कारणों से सुर्खियों में हैं| रैंजमवेयर यानी फिरौती वाला वायरस

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2016 12:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली| सोशल मीडिया वेबसाइट्स वैसे तो हमेशा से ही सुर्खियों में होती हैं, लेकिन इस बार फेसबुक सुरक्षा कारणों से सुर्खियों में हैं| रैंजमवेयर यानी फिरौती वाला वायरस| रिपोर्ट्स के मुताबिक यह JPEG फाइल के रूप में फेसबुक पर आ रहा है| अगर आपके पास यह फाइल आ जाए तो यह आपके कंप्यूटर की फाइल्स को एन्क्रिप्ट करके लॉक कर देगा और आपसे $365 (लगभग 25 हजार रुपये) मांगा जाएगे जो बिट्क्वाइन के रूप में देना होगा|

क्या कहती है रिपोर्ट्स?

रिपोर्ट्स में कहा गया है की फेसबुक मैसेंजर पर यह रैंजमवेयर .SVG इमेज के तौर पर भेजे जा रहे थे| हालांकि फेसबुक ने इससे इनकार किया है, लेकिन सिक्योरिटी फर्म ने माना है कि फेसबुक की कमी का फायदा उठा कर ऐसा किया जा रहा है|

कैसे आ रहा है यह वायरस?

रिसर्चर्स ने पाया है कि यह रैंजमवेयर फेसबुक, लिंक्डइन और दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों तक भेजा जा रहा है| इजराइल की सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कैसे साइबर क्रिमिनल्स इमेज फाइल में मैलवेयर को छुपा कर इसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसका शिकार बना रहे हैं|

रिसर्चर्स के मुताबिक, मैलवेयर बनाने वाले फेसबुक और लिंक्डइन की सिक्योरिटी लूप होल का फायदा उठा कर, लोगों तक इस खतरनाक मैलवेयर भेज रहे हैं| जैसे ही यूजर इसे क्लिक करेंगे उनका सिस्टम लॉक हो जाएगा, जिसे वापस लेने के लिए बिट क्वाइन के जरिए पैसे देने होंगे|

रैंजमवेयर से बचने के ऊपाय:

- बेहतर होगा आप किसी अनजान यूजर द्वारा भेजे गए इमेज फाइल को ओपन ना करें|

- जरूरी डाटा का बैकअप रखें|

- प्रीमियम एंटी वायरस यूज करें|

- रैंजमवेयर फाइल अगर क्लिक कर दिया या वायरस आने का शक है तो तत्काल अपना वाईफाई ऑफ कर दें| लेकिन अगर रैंजमवेयर का मैसेज दिख गया तो मुश्किल हो सकती है|

- किसी भी ईमेल का अटैचमेंट्स तब तक न खोलें जब तक श्योर न हों कि वो आपके लिए ही है और जरूरी है|