गैलेक्सी डिवाइस के लिए ई-बुक्स एप
सैमसंग ने अमेजन के साथ मिलकर गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए 'किंडल फॉर सैमसंग' एप लांच किया है। इस एप की मदद से गैलेक्सी यूजर्स को ई-बुक्स के लिए आसान एक्सेस मुहैया कराएगा।
By Edited By: Updated: Fri, 18 Apr 2014 12:43 PM (IST)
नई दिल्ली। सैमसंग ने अमेजन के साथ मिलकर गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए 'किंडल फॉर सैमसंग' एप लांच किया है। इस एप की मदद से गैलेक्सी यूजर्स को ई-बुक्स के लिए आसान एक्सेस मुहैया कराएगा।
इसके अलावा सैमसंग ने फ्री बुक सíवस भी शुरू की है, जिसके जरिए यूजर एक साल में 12 ई-बुक्स फ्री में प्राप्त कर सकेगा। यह एक रैफरल प्रोग्राम है। यानी एक यूजर द्वारा इसे दूसरे को रैफर करना होगा और अगर दूसरा यूजर इसे इस्तेमाल करता है, तो पहला यूजर उस माह फ्री ई-बुक पा सकेगा। सैमसंग ने यह सेवा हाल में लांच हुए गैलेक्सी एस5 स्मार्टफोन के साथ शुरू की है। धीरे-धीरे इसे गैलेक्सी सीरीज के सभी डिवाइसेज तक पहुंचाया जाएगा। पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो
पढ़ें: सैमसंग का धमाका, तीन नए टैब - नई दुनिया