फेसबुक मैसेंजर पहुंचा व्हाट्सएप के स्थान पर, किया 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार
मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया है। आपको बता दें कि 8 महीनों में मैसेंजर से 200 मिलियन यूजर्स जुड़े हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया है। आपको बता दें कि 8 महीनों में मैसेंजर से 200 मिलियन यूजर्स जुड़े हैं। यह जानकारी मैसेंजर के हेड डेविड मार्कस ने दी है। डेविड मार्कस ने यह भी बताया कि मैसेंजर से प्रतिदिन भेजे जा रहे संदेशों में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रायड और आईओएस पर फेसबुक मैसेंजर के डाउनलोड्स में हर साल 5.66 फीसद की बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, अगर व्हाट्सएप की बात करें तो इस एप के भी 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, जिसमें से 200 मिलियन भारत के यूजर्स हैं।
मैसेंजर में हुए ये बदलाव:
जब से मैसेंजर, फेसबुक से अलग हुआ है, तब से मैसेंजर काफी विकसित हुआ है। इसमें चैट बॉट्स, पेमेंट्स और वीडियो कॉल्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कुछ ही समय पहले फेसबुक ने स्नैपचैट जैसा फीचर Messenger Day लॉन्च किया था। आपको बता दें कि फेसबुक मैसेंजर जल्द ही एसएमएस सेवा भी लाने वाला है। साथ ही मैसेंजर ने "M" नाम से अमेरिका यूजर्स के लिए डिजिटल अस्सिटेंट भी लॉन्च किया है। यह अस्सिटेंट चैट विंडो में ओपन होकर यूजर की मदद करेगा। फेसबुक ने भी 1.9 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया है। जबकि इंस्टाग्राम के पास 600 मिलियन यूजर्स हैं।
इससे पहले फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनदाताओं का आंकड़ा 50 लाख पार होने का दावा किया है। इस मामले में भारत उसके लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर में फेसबुक पर विज्ञापन देने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है। इनमें तीन प्रमुख खंड ई-कॉमर्स, मनोरंजन और रिटेल क्षेत्र हैं। कंपनी ने कहा कि इन सक्रिय विज्ञापन देने वालों में से 75 फीसदी अमेरिका से बाहर के हैं।
यह भी पढ़ें,
व्हाट्सएप लेकर आ रहा ये नया फीचर, अब बातें करना होगा और आसान