व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को देने होंगे पैसे, जानें
व्हाट्सएप बिजनेस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप पैसा बनाने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो व्हाट्सएप के नए फीचर बिजनेस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। इस बात की जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दी गई है। वहीं, व्हाट्सएप के एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है जिससे व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स कंपनियों से संपर्क स्थापित कर पाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया है, “हम छोटी कंपनियों को फ्री व्हाट्सएप बिजनस एप देकर नए टूल्स तैयार कर उनकी टेस्टिंग कर रहे हैं और बड़ी कंपनियों जैसे एयरलाइन्स, ई-कॉमर्स साइट्स और बैंकों के लिए तैयारी कर रहे हैं जो इस प्लेटफॉर्म से ग्राहकों के बड़े बेस से संवाद स्थापित कर पाएंगी।”
सर्विस के लिए देने होंगे पैसे:कंपनी ने इसके लिए एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। FAQ सेक्शन के मुताबिक, कंपनी ने बिजनेस अकाउंट को सत्यापित करना भी शुरु कर दिया है। इन अकाउंट्स के नाम के सामने ग्रीन रंग का बैज दिया गया होगा। इसका मतलब है कि कंपनी ने फोन नंबर से बिजनेस अकाउंट की पुष्टि कर ली है। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैड इडेमा ने बताया कि आने वाले समय इस सर्विस के लिए यूजर्स से पैसे लिए जाएंगे। हालांकि, मैड इडेमा ने पेड फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
कुछ बिजनेसेज के लिए होगा सीमित:
यह पायलट प्रोग्राम कुछ बिजनेसेज के साथ ही सीमित होगा। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि इसे सभी के लिए रोलआउट कब किया जाएगा। ट्विटर अकाउंट WaBetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए इस एप पर काम कर रहा है। साथ ही यह भी बताया कि इस एप को एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज 10 यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
व्हाट्सएप के इन 5 कॉमन फीचर्स का नहीं करते होंगे इस्तेमाल, जानें इनके बारे में
व्हाट्सएप बिजनेस हुआ शुरू, जानें आपको क्या होगा फायदा
व्हाट्सएप कैसे कर रहा है हमारी जिंदगी पर असर, इन 5 तरीकों से समझिए