फेसबुक मैसेंजर पर कर पाएंगे मैसेज को Dislike, कंपनी जल्द लॉन्च यह फीचर
फेसबुक अपनी मैसेंजर एप पर डिसलाइक बटन भी लाने की योजना बना रही है
नई दिल्ली। अगर खबरों की मानें तो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक नए प्रयोग के साथ सामने आने की तैयारी कर रही है। इसके तहत फेसबुक अपनी मैसेंजर एप पर डिसलाइक बटन भी लाने की योजना बना रही है। इसमें किसी से चैट करते हुए यदि कोई बात पंसद ना आए तो यूजर 'डिसलाइक' का बटन दबा कर अपनी नापसंदगी जाहिर कर पाएंगे। इन खबरों के बीच कि फेसबुक किसी पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन देने के ऑप्शन पर विचार कर रहा है, ये सूचना भी मिल रही है कि वो अपनी मेसेंजर एप पर ‘डिसलाइक’ बटन की सुविधा दे सकता है।
मैसेंजर को और इंट्रस्टिंग बनाने की कोशिश:मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक, फेसबुक मैसेंजर सेवा में पहले से मौजूद रिएक्शन के ऑप्शन्स में ‘डिसलाइक’ का ऑप्शन जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस बारे में फेसबुक का कहना है कि वे हमेशा से मैसेंजर को अधिक से अधिक यूजर्स फ्रेंडली और मजेदार बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। यह भी ऐसा ही एक प्रयोग होगा, जिसमें वे एक इमोजी के जरिए उनकी फीलिंग्स बेहतर तरीके से व्यक्त करने की सुविधा देंगे।
केवल मैसेंजर पर होगा ये टेस्ट:
फेसबुक के अनुसार अभी ‘डिसलाइक’ की सुविधा सिर्फ मेसेंजर एप पर ही दी जाएगी। इसे फेसबुक के नियमित पोस्ट्स के लिए लाने की अभी कोई योजना नहीं है। ‘डिसलाइक’ बटन मैसेंजर एप पर मौजूद अन्य इमोजी के साथ ही होगा। इसमें नीचे की ओर इशारा करते हुए अंगूठे के निशान को जोड़ा जायेगा।
यह भी पढ़े,
व्हाट्सएप ने पेश किया नया फीचर, अब यूजर देख पाएंगे अपनी चैट डिटेल्स