गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है फेक WhatsApp एप, गलती से भी न करें डाउनलोड
अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रहे गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड फेक एप को डाउनलोड न करें
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेसबुक की स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेंजिग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सतर्क रहने की जरुरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप की एक फेक एप मौजूद है। यह Update Whatsapp Messenger के नाम से प्ले स्टोर पर लिस्टेड है। इसके डेवलपर का नाम WhatsApp Inc है। अभी तक इसके डाउनलोड्स 1 मिलियन से ज्यादा हो चुके हैं। आपको बता दें कि ओरिजनल व्हाट्सएप एप के डाउनलोड्स 1 बिलियन से ज्यादा हैं।
ट्विटर यूजर ने दी जानकारी:इस बात की जानकारी सबसे पहले एक ट्विटर यूजर @MujtabaMHaq ने दी जिसके बाद व्हाट्सएप ट्रैकिंग वेबसाइट WABetaInfo ने भी इसकी जानकारी दी है। Update Whatsapp Messenger एप के नीचे कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं जिसमें बताया गया है कि इस एप को डाउनलोड न करें क्योंकि यह एक फेक एप है। इसके साथ ही कई यूजर्स ने इसे रेड फ्लैग भी दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के अलावा एक लोकप्रिय गेम टेंपल रन 2 का फेक वर्जन भी अक्टूबर में गूगल प्ले स्टोर पर देखा गया था।
गूगल प्ले स्टोर पर हुआ था वायरस अटैक:
इससे पहले गूगल प्ले स्टोर से करोड़ों बार डाउनलोड की गई 500 से ज्यादा एंड्रॉयड एप्स मालवेयर से प्रभावित पाई गई थीं। इनमें से 90 फीसद एप्स प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड की जा सकती थीं। ऐसे में एप डेवलपर्स विज्ञापनों के जरिए रेवन्यू बनाते थे। इसके लिए वो अपनी एप्स में Android SDK Ads library को इंटीग्रेट करते थे जो एप के फंक्शन्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती थी। लेकिन मोबाइल सिक्योरिटी फर्म के रिसर्चर्स ने इन एप्स में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट का पता लगाया थी जो एंड्रॉयड डिवाइस में स्पाईवेयर भेज रहा था।
यह भी पढ़ें: