क्या है खाने के पैकेट में, बताएगा फुडुकेट एप
अक्सर खाने की कोई वस्तु खरीदते समय कंफ्यूजन रहता है कि उसमें कहीं सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व तो मौजूद नहीं हैं। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अब आप अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कीजिए फूडुकेट एप।
By Edited By: Updated: Mon, 16 Jun 2014 12:53 PM (IST)
नई दिल्ली। अक्सर खाने की कोई वस्तु खरीदते समय कंफ्यूजन रहता है कि उसमें कहीं सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व तो मौजूद नहीं हैं। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अब आप अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कीजिए फूडुकेट एप।
इस नये एप के साथ आप किराने की दुकान में मौजूद बारकोड वाले दो लाख से अधिक सामान में से किसी को भी स्कैन करके बगैर ढेरों लेबल को पढ़े पोषण से जुड़ी पूरी जानकारियां ले सकते हैं। फूडुकेट किसी भी खाद्य पदार्थ को ए से डी तक हेल्थ ग्रेड देने के मामले में एक फॉर्मूले का उपयोग करता है। इसकी रेटिंग में ऐसे फूड फैक्टर होते हैं, जिन्हें उपभोक्ता अक्सर नजरंदाज कर देते हैं। जैसे प्रजर्वेटिव्ज यानी खाद्य पदार्थ संरक्षण के लिए उपयोग होने वाले रसायन, मुख्य चीज के अलावा उसमें मिलाई गई चीजें, ज्यादा फ्रैक्टोज वाला कॉर्न सीरप और अन्य सुगर, खाद्य पदार्थ में मिलाए गए रंग और सर्विग साइज। यूजर्स अपने उत्पादों के स्कैन का एक डाटाबेस भी तैयार कर सकते हैं, जिसे वे अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकते हैं। यह एप्प एंड्रॉयड और आईफोन के लिए मुफ्त उपलब्ध है।