ऐसे पाएं फ्री मोबाइल रिचार्ज
फ्री की चीज किसे अच्छी नहीं लगती और अगर आप भी चाहते है कि आपको मोबाइल रिचार्ज फ्री मिले तो आज हम आपको इसका तरीका बता रहे है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 02 May 2016 02:00 PM (IST)
फ्री की चीज किसे अच्छी नहीं लगती और अगर आप भी चाहते है कि आपको मोबाइल रिचार्ज फ्री मिले तो आज हम आपको इसका तरीका बता रहे है। बस इसके लिए आपको कुछ एप्स डाउनलोड करने होंगे।ये एप्स फ्री इंटरनेट डाटा, मोबाइल रिचार्ज और टॉक टाइम भी देते है:
पढ़े: गलती से जरूरी मैसेज हो गया डिलीट, ऐसे पाएं वापस
1. Gigato- मोबाइल इंटरनेट डाटा फ्री चाहिए तो यह एप आपकी मदद करता है। बस इस एप द्वारा सुझाएं गए एप्स का इस्तेमाल करें और आपका अकाउंट बैलेंस से भर जाएगा। 2.Mcent- इस एप से आप फ्री इंटरनेट डाटा और बैलेंस कमा सकते है। इसे अपने फोन में डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाएं। फिर बताएं गए निर्देशो का पालन करें और बैलेंस कमा लें। आप कमाएं गए बैलेंस को दोस्तों को फॉरवर्ड करके पैसे कमा सकते है और इंटरनेट रिचार्ज करवा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर यह एप उपलब्ध है।
पढ़े: ऐसे बिना हैंग हुए फास्ट स्पीड में चलेगा आपका स्मार्टफोन