Move to Jagran APP

Gmail के एंड्रायड कीबोर्ड एप GBoard में शुरू हुआ GIF सपोर्ट

ईमेल एप जीमेल के लिए जीबोर्ड नाम का एक खास कीबोर्ड अब एंड्रायड में उपलब्ध करा दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Apr 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
Gmail के एंड्रायड कीबोर्ड एप GBoard में शुरू हुआ GIF सपोर्ट

नई दिल्ली। गूगल ने एंड्रायड के लिए बनाए गए ईमेल एप जीमेल के लिए जीबोर्ड नाम का एक खास कीबोर्ड बनाया है। अभी तक यह कीबोर्ड एप भारत में उपलबध नहीं था। लेकिन हाल ही में इसे भारतीय एंड्रायड यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इस जीबोर्ड में अब GIF इमेज का सपोर्ट भी शुरू किया गया है। अभी तक यह सुविधा केवल एप्पल के आइओएस पर चलने वाले जीमेल एप के लिए भी उपलब्‍ध थी। लेकिन अब जीमेल एंड्रायड एप का लेटेस्ट अपडेट गूगल प्ले पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

अपने ईमेल में जिफ इमेज शामिल करने के लिए जीमेल एंड्रायड यूजर को नए मैसेज के दौरान, एप के जीबोर्ड कीबोर्ड के इमोजी सेक्शन में जाना होगा। यूजर सजेशन से जिफ इमेज ले सकते हैं या फिर अपने पसंदीदा कीवर्ड टाइप कर एनिमेटेड जिफ सर्च कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि, यूजर को अपने ईमेल में जिफ शामिल करने के लिए स्मार्टफोन में गूगल जीबोर्ड ऐप को भी इंस्टॉल करने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़े,

स्नैपचैट ने पेश किया नया सर्च फीचर, अब सोशल मीडिया पर देखें किसी की भी Personal Story

गूगल प्ले स्टोर यूजर्स को हर हफ्ते फ्री देगा एक Paid App

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च की 811 जीरो बैलेंस एप, घर बैठे खोलिए अपना अकाउंट