Move to Jagran APP

रिलायंस जिओ ने दिया यूजर्स को एक और तोहफा, बिना डाटा के करें मूवी डाउनलोड

जिओ ने कहा है कि यूजर्स के लिए एक नया फीचर अपडेट किया है, जिसके जरिए यूजर्स रिलायंस जिओ की फेयर यूजेज पॉलिसी पर बिना कोई असर डाले अपनी सहूलियत के मुताबिक फिल्में देख सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 13 Feb 2017 11:37 AM (IST)
रिलायंस जिओ ने दिया यूजर्स को एक और तोहफा, बिना डाटा के करें मूवी डाउनलोड

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स को एक और शानदार तोहफा दिया है। अगर आप जिओ यूजर हैं और आपको फिल्में देखने का शौक है, तो जिओ आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। आपको बता दें कि My Jio App में मौजूद Jio Cinema एप के जरिये यूजर्स अब फिल्मों को देखने के साथ-साथ उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिओ ने कहा है कि यूजर्स के लिए एक नया फीचर अपडेट किया है, जिसके जरिए यूजर्स रिलायंस जिओ की एफयूपी यानि फेयर यूजेज पॉलिसी पर बिना कोई असर डाले अपनी सहूलियत के मुताबिक फिल्में देख सकते हैं। यह ऑफर केवल जिओ यूजर्स के लिए ही वैध है।

Jio Cinema एप का नया अपडेट: इसके तहत यूजर्स फिल्में डाउनलोड करने के बाद उन्हें ऑफलाइन मोड में देख भी सकते हैं। फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए मीडियम, एचडी क्वॉलिटी जैसे विकल्प दिए गए हैं। जैसा हम सभी जानते हैं कि जिओ यूजर्स को फेयर यूजेज पॉलिसी के तहत 1जीबी प्रतिदिन 4जी डाटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में इस एप के नए अपडेट को इस्तेमाल करना यूजर्स के डाटा को जल्दी खत्म कर सकता है। इस परेशानी से निपटने के लिए यूजर्स जिओ के हैप्पी आवर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है हैप्पी आवर्स: इसके तहत रात 2 बजे से 5 बजे तक यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड स्पीड में मिलता है। यूजर्स की 1जीबी की डेली लिमिट भी खत्म नहीं होती। ऐसे में अगर आप फिल्मों को ऑफलाइन मोड में देखना चाहते हैं, तो उन्हें रात 2 बजे से 5 बजे के बीच डाउनलोडिंग के लिए शेड्यूल कर दें। इससे आपकी डेली लिमिट भी खत्म नहीं होगी और फिल्म भी डाउनलोड हो जाएगी।

यह भी पढ़े,

BHIM एप अब iOS प्लेटफॉर्म पर भी होगा उपलब्ध, नए अपडेटेड फीचर्स के साथ किया गया पेश

स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए 2017 के इन फ्री बेस्ट AntiVirus को करें डाउनलोड

व्हाट्सएप पर आप ट्रैक कर पाएंगे अपने दोस्त की लोकेशन, जानें कैसे