Move to Jagran APP

#RioOlympics : गूगल डूडल फ्रूट और मोबाइल गेम्स के साथ मना रहा रियो ओलंपिक्स 2016

इस बार गूगल केवल डूडल नहीं लेकर आया बल्कि उसने इस खेल आयोजन का स्वागत और अधिक मनोरंजक तरीके से किया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2016 12:07 PM (IST)
Hero Image

इस हफ्ते रियो ओलंपिक्स की शुरुआत होने वाली है| साल भर में आने वाले खास दिनों और आयोजनों पर गूगल मजेदार डूडल लेकर आता है| अब रियो ओलंपिक्स को गूगल कैसे भूल सकता है| पर इस बार गूगल केवल डूडल नहीं लेकर आया बल्कि उसने इस खेल आयोजन का स्वागत और अधिक मनोरंजक तरीके से किया है| गूगल इस बार न केवल डूडल लेकर आया है बल्कि इसी के साथ उसने आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए मोबाइल गेम भी लांच किए है| वैसे तो गूगल का डूडल ही अच्छा खासा मनोरंजक है जिसमे फ्रूट गेम्स में फ्रूट्स भाग ले रहे हैं| वीडियो में ये भी दिखाया गया है है की गेम कैसे खेला जा सकता है और उसमे क्या -क्या गेम लेवल होंगे|

Getting into the game.
अब गेम की बात करें तो इसमें आपको बहुत से गेम खेलने को मिलेंगे| इसमें बाइकिंग गेम, वाटर पोलो, स्पाइडर हर्डल्स, टेनिस और बहुत से गेम है| अगर आप गेम खेलना चाहते हैं तो तुरंत अपना फोन उठा कर खेलना शुरू कर दे क्योंकि ये गेम्स केवल 21 अगस्त यानि अगले दो हफ्तों तक ही उपलब्ध होंगे|

Google fruit games How many


इसके आलावा गूगल ने रियो ओलंपिक्स के लिए पहले ही एक विजेट भी बना दिया था| जिसमे कार्ड्स के जरिये गूगल खेल से जुडी सारी जानकारी उपलब्ध करवाएगा| इसके साथ ही इसमें गेम्स को ऑनलाइन यूट्यूब के जरिये देखने का भी विकल्प है|

लेखक- साक्षी पण्ड्या

पढ़ें,

सावधान! एटीएम मशीन से पैसे निकालना हो सकता है बेहद खतरनाक

अरे वाह! 6990 रुपये के ये शानदार स्पीकर सिस्टम मिल रहे हैं 2500 रुपये से भी कम में

गैलेक्सी नोट 7 के लांच होते ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 14000 रुपये की भारी कटौती