Move to Jagran APP

अब चैटिंग एक्सपीरियंस होगा दोगुना, व्हाट्सएप को पछाड़ सकती है Google Allo एप

गूगल ने आखिकार अपनी शानदार एप Google Allo लांच कर दी है। यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2016 06:30 PM (IST)
Hero Image

गूगल ने आखिकार अपनी शानदार एप Google Allo लांच कर दी है। यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही आप एप को इंस्टॉल कर ओपन करेंगे आपसे आपका नंबर पूछा जाएगा। नंबर वेरिफाइ होने के बाद आप इसमें अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेव कर सकते हैं। इसके बाद आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Allo के फीचर्स:

1. इस एप के जरिए आप टेक्सट, फोटो (रियर और फ्रंट कैमरा), स्टीकर्स, गैलेरी इमेज और लोकेशन आदि भेज सकते हैं। इसके जरिए आप एकबार में 20 फोटो भेज सकते हैं जबकि व्हाट्सएप पर महज 10 फोटो ही भेजी जा सकती हैं।

2. इस एप में एक खास फीचर है जिसके जरिए आप प्राइवेट मैसेज कर सकते हैं। incognito chat के जरिए आप बिना किसी को पता चले चैट कर सकते हैं जो बाद में डिलीट हो जाती है। एप में से ही आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

3. इस एप के जरिए जिन्होंने आपको मैसेज किया है उन्हें क्विक रिप्लाय भेजा जा सकता है और वो भी बिना कुछ टाइप किए।

4. आप किसी भी इमेज पर टेक्सट टाइप कर डूडल बना सकते हैं।

5. यूजर्स स्टीकर भी भेज सकते हैं। आपको बता दें कि Google Allo के स्टीकर्स दुनियाभर के आर्टिस्ट्स
ने डिजाइन किए हैं।

6. आप अपने टेक्सट का साइज अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

7. इस एप में आपको आपका पर्सनल Google Assistant मिलेगा जिसके जरिए आप अपने एरिया का रेस्टोरेंट ढूंढ सकते हैं, वीडियोज शेयर कर सकते हैं, अपने किसी भी सवाल का सही जवाब पा सकते हैं आदि।

यह भी पढ़े,

अब फेसबुक की तरह व्हाट्सएप पर भी करें लोगों को टैग

अब अपने स्मार्टफोन से कहीं भी अपने इशारों पर चलाएं लैपटॉप को

महज 5 स्टेप्स में ऐसे बनाएं व्हाट्सएप पर फेक लास्ट सीन