गूगल का भारतीय यूजर्स को YouTube Go का गिफ्ट, कम स्पीड में बिना डाटा खर्च किए देखें वीडियो
गूगल ने अपने 18 वें जन्मदिन पर भारतीय यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए यूट्यूब गो नाम से एक एप लांच क है जिसमें यूजर्स अब 2जी नेट पर भी धड़ल्ले से वीडियो देख पाएंगे
नई दिल्ली। गूगल ने अपने 18 वें जन्मदिन पर भारतीय यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए यूट्यूब गो नाम से एक एप लांच की है जिसमें यूजर्स अब 2जी नेट पर भी धड़ल्ले से वीडियो देख पाएंगे। गूगल ने भारतीय यूजर्स को वीडियो शेयरिंग से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए ये एप लांच किया है। गूगल ने दिल्ली में एक इवेंट #GoogleForIndia आयोजित किया था जिसमें इस एप को लांच किया गया है। इसकी टैगलाइन है ‘मजे उड़ाओ, डाटा नहीं'। आपको बता दें कि ये एप खासतौर से उन जगहों पर लाया गया है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है।
यूट्यूब गो के फीचर्स:
1. इस एप के जरिए यूजर्स अपने मनमुताबिक वीडियो शेयर कर पाएंगे।
2. इसमें यूजर्स को डाटा खत्म होने की भी चिंता नहीं होगी क्योंकि एक ही डाटा पर यूजर कई बार वीडियो देख पाएंगे।
3. इसके अलावा यूजर्स वीडियो को सेव कर ऑफलाइन भी देख सकते हैं।
4. यूजर्स अपने मुताबिक एप पर वीडियो को सेव कर पाएंगे जिससे उन्हें ये पता रहे कि उनका डाटा कितना खर्च हो गया है।
5. वीडियो सेव करते समय यूजर वीडियो क्वालिटी भी अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं।
यूट्यूब गो के अलावा गूगल ने वाइ-फाइ प्ले टफार्म गूगल स्टेशन, 2जी नेटवर्क पर क्रोम वेब ब्राउजर और गूगल प्लेग में एक ऑफलाइन फीचर जैसे प्रोडेक्ट भी लांच किए हैं जो कम इंटरनेट स्पीड में भी काम कर सकते हैं। यूट्यूब के प्रोडेक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेजिडेंट जोहाना राइट ने एक बयान में बताया है कि इस एप के जरिए यूजर्स वीडियो को जितना बार चाहें उतनी बार देख सकते हैं।
यह भी पढ़े,
जल्द ही EPFO के एप से मिलेगी पेंशन, नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
डाटा हो गया है खत्म, बिना इंटरनेट इस तरह करें अपने दोस्त से चैट
फेसबुक हो या व्हाट्सएप कहीं भी इस तरीके से अपने एंड्रायड फोन से करें हिंदी में टाइप