नहीं जाना पड़ेगा प्ले स्टोर, अब एंड्रायड फोन में गूगल सर्च से ही कर सकेंगे एप इंस्टॉल
एंड्रायड फोन को और बेहतर बनाते हुए गूगल ने हाल में एक नइ सेवा इसमें जोड़ी है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यूजर्स गूगल सर्च से ही एंड्रायड एप्लीकेशन को सीधा इंस्टॉल कर सकेंगे और अब उन्हें इसके लिए प्ले स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 25 Jan 2016 01:40 PM (IST)
एंड्रायड फोन को और बेहतर बनाते हुए गूगल ने हाल में एक नइ सेवा इसमें जोड़ी है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यूजर्स गूगल सर्च से ही एंड्रायड एप्लीकेशन को सीधा इंस्टॉल कर सकेंगे और अब उन्हें इसके लिए प्ले स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पढ़े: नहीं जाना पड़ेगा प्ले स्टोर, अब एंड्रायड फोन में गूगल सर्च से ही कर सकेंगे एप इंस्टॉल
दरअसल जब आप क्रोम ब्राउजर में किसी गूगल एप को सर्च करेंगे, तो एप के साथ ही इंस्टॉल का भी ऑप्शन आ जाएगा। गूगल के इस नए फीचर में विंडोज फोन में एक इंस्टॉल बटन को जोड़ा जाएगा। खबर है कि गूगल इस फीचर को एंड्रायड फोन के अलावा एपल यूजर्स के लिए भी शुरू करेगा।
कुछ ही दिनों में क्रोम ब्राउजर और आइओएस के सफारी ब्राउजर में यह सेवा उपलब्ध होगी। यह पहली बार होगा जब उपभोक्ता बगैर एप स्टोर पर गए किसी एप्लीकेशन को स्टोर करेंगे। वैसे इस बाबत गूगल ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है। पढ़े: 'वीचैट' का कमाल, जीता चीन की आधी आबादी का दिल
गौरतलब है कि अभी तक यूजर्स एंड्रायड एप्लीकेशन को अपने फोन में इस्टॉल कर करने के लिए प्ले स्टोर पर जाते हैं। प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन को सर्च करके फोन को सेलेक्ट करना होता है, लेकिन इस नइ सेवा के तहत गूगल सर्च ही फोन में इंस्टॉल होगा।