Move to Jagran APP

गूगल पर मात्र 64 रुपये में देखें अपनी पसंद की कोई भी Movie

गल प्ले मूवीज एंड टीवी के तहत कस्टमर्स अपने कैटलॉग में किसी भी फिल्म को महज 0.99 डॉलर में रेंट पर ले सकते हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 19 Jun 2017 06:13 PM (IST)
Hero Image
गूगल पर मात्र 64 रुपये में देखें अपनी पसंद की कोई भी Movie
नई दिल्ली(जेएनएन)| गूगल प्ले मूवीज एंड टीवी ने अपनी लोकप्रिय 0.99 डॉलर (करीब 64 रुपए) की मूवी रेंटल सेल को दोबारा शुरू किया है। इसके तहत कस्टमर्स अपने कैटलॉग में किसी भी फिल्म को महज 0.99 डॉलर में रेंट पर ले सकते हैं। यह एक शानदार कीमत है और मूवीज के रेंट पर लेने की सामान्य दर 4.99 डॉलर की तुलना में बेहद कम है।


ऑफर सीमित समय तक के लिए

यह सेल 7 जुलाई 2017 तक चलेगी। ऐसे में यदि आप कोई नई फिल्म किराए पर लेना चाहते हैं, तो उसके लिए यह बेहतरीन समय है। इसके अलावा यह ऑफर केवल एक बार के उपयोग के लिए है। इसका अर्थ है कि प्रत्येक एकाउंट, जिसमें गूगल प्ले का एक्सेस है, वह इसे सिर्फ केवल एक बार उपयोग कर सकेगा।

लेटेस्ट मूवीज का मिलेगा कलेक्शन

 इसके बाद मूवी का रेंट अपने रेगुलर प्राइस यानी 4.99 डॉलर हो जाएगा। इस सेल में अच्छी फिल्में उपलब्ध हैं, जिनमें हाल में ही रिलीज हुई फिल्म जैसे लोगान, गेट आउट, मोना, ट्रिपल एक्स, रिटर्न ऑफ जेंडर केज और कई अन्य फिल्में शामिल हैं। आप स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) या हाई डेफिनेशन (HD) मूवीज 0.99 डॉलर में रेंट पर ले सकते हैं।

4K मूवीज का अलग होगा रेंट

हालांकि, 4K क्वालिटी वाली फिल्में आप इसी प्राइस पर रेंट पर नहीं ले सकते हैं। गूगल प्ले मूवीज एंड टीवी कई प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इससे आप एक फिल्म को रेंट पर ले सकते हैं और इसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन, आईफोन, आईपैड, एंड्रॉइड टैबलेट, क्रोमकास्ट, रोको, एंड्रॉइड टीवी, प्लेस्टेशन 4 सहित कई अन्य डिवाइसों पर देख सकते हैं।

मूवी डाउनलोड करने का भी है विकल्प

आप इसे अपने इंटरनेट कनेक्शन से बड़ी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। यदि आपके पास कुछ हद तक धीमा कनेक्शन हो, तो आप फिल्म को पहले डाउनलोड भी कर सकते हैं, ताकि वह बफर न हो। कोई मूवी रेंट पर लेने के बाद उसे देखने के लिए आपके पास उसे देखने के लिए 30 दिन का समय होता है। हालांकि, एक बार जब आप फिल्म देखना शुरू कर देते हैं, तो 24 घंटे के अंदर आपको उसे देख लेना होता है। इसके बाद वह मूवी आपके एकाउंट से हटा दी जाती है। दोबारा उस फिल्म को देखने के लिए आपको उसे फिर से रेंट पर लेना होता है।