Move to Jagran APP

गूगल प्ले स्टोर का भारतीय रेवन्यू बढ़ा 3 गुना, शुरु किया मेड इन इंडिया App अवॉर्ड प्रोग्राम

गूगल प्ले स्टोर ने एक प्रोग्राम शुरु किया है जिसमें भारतीय डेवलपर्स को ढूंढा जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 05:24 PM (IST)
Hero Image
गूगल प्ले स्टोर का भारतीय रेवन्यू बढ़ा 3 गुना, शुरु किया मेड इन इंडिया App अवॉर्ड प्रोग्राम

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय यूजर्स गूगल प्ले स्टोर में मौजूद एप्स पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं। साथ ही डाउनलोड की जाने वाली एप्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते गूगल भारतीयों को और भी ज्यादा एप्स बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। गूगल ने एक मेड इन इंडिया एप अवॉर्ड प्रोग्राम शुरु किया है जिसके जरिए ऐसे डेवलपर्स को ढूंढा जाएगा जो कम मैमोरी, कम डाटा, कम नेटवर्क पर काम करने वाली एप्स को डेवलप कर पाएं। साथ ही ऐसी एप्स लोकल भाषाओं को भी सपोर्ट करेंगी। यह सभी एप्स गूगल प्ले स्टोर के एक अलग सेक्शन में शोकेस की जाएंगी।

भारत एक वास्तविक बाजार: पुर्णिमा कोचिकर

गूगल प्ले की डायरेक्ट (बिजनेस डेवलपमेंट) पुर्णिमा कोचिकर ने कहा, “गूगल प्ले स्टोर पर समय व्यतीत करने वाले यूजर्स की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है। भारत इसका वास्तविक बाजार है।” उन्होंने कहा कि गूगल ने भारतीय मार्किट की डिमांड के आधार पर लोकल एप डेवलपर्स के लिए बिलिंग, गिफ्ट कार्ड्स और ई-वॉलेट्स पेश किए हैं। गूगल ने अभी उन एप्स के बारे में जानकारी नहीं दी है जिनपर सबसे ज्यादा समय व्यतीत किया गया है।

भारत साल 2016 में अमेरिका को पीछे छोड़ गूगल प्ले स्टोर पर एप्स के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा डाउनलोडर बन गया था। वहीं, साल 2017 में भारत ने इस मामले में अमेरीका समेत ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्राजील इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। गूगल ने बताया कि भारत में पिछले 12 महीनें में एप्स डाउनलोड की संख्या में 150 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा गेम्स और एंटरटेंनमेंट की एप्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

एसबीआई ग्राहक सैमसंग पे से कर सकेंगे भुगतान, 500 रुपये तक का मिलेगा कैशबैक

अब तक ऑनलाइन ढूंढ रहे हैं इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया, यह वेबसाइट्स करेंगी मदद

व्हाट्सएप से मुकाबले की तैयारी में पेटीएम, इस महीने लॉन्च करेगी मैसेजिंग एप