WhatsApp के अजीबो गरीब मैसेज से हैं परेशान तो करें ये काम
कुछ आसान तरीकों से आप व्हाट्सएप पर आने वाले ऐसे मैसेजस से बच सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेसबुक की स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में पूरी दुनिया में 1 बिलियन यूजर्स का रिकॉर्ड पूरा किया है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप एक फ्री मैसेजिंग एप है जिसके जरिये एक साथ कई मैसेज भेजे जा सकते है। एक तरफ जहां व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है वही इसके प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में व्हाट्सएप की प्राइवेसी सिक्योरिटी को सबसे कमजोर पाया गया है।
व्हाट्सएप में हमें ऐसे कई मैसेजस मिलते हैं जिसे शेयर करने के लिए कहा जाता है। इनमें फोटोज, वीडियो और कई लिंक होते है। जो कि स्पैम मैसेज होते है। अगर आप ऐसे मैसेज को लेकर परेशान है तो इन मैसेज को आप डिलीट कर दें या तो इग्नोर कर दें। हाल ही में हुए साइबर अटैक के बाद से पूरी दुनिया तकनिकी रूप से ज्यादा सतर्क हो चुकी है। यूजर्स भी अपने डाटा की सिक्योरिटी को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं। ऐसे में आप भी अपने डाटा को लेकर सतर्कता बरत सकते हैं। कुछ आसान तरीकों से आप व्हाट्सएप पर आने वाले ऐसे मैसेजस से बच सकते हैं।
1. ध्यान दें कि अगर आपको किसी अनजान नंबर या किसी पहचाने नंबर से कोई मैसेज मिला हो जिसमें इंग्लिश की ग्रामर सही न हो और स्पेलिंग गलत हो। ऐसे मेसेज को ओपन करने से बचें क्योंकि हैकर्स अक्सर जटिल कंप्यूटर कोडिंग के बारे में ज्ञान रखते हैं लेकिन अंग्रेजी भाषा के नियमों को सीखने के लिए पर्याप्त समय व्यतीत नहीं करते हैं।
2. कई बार आपको मैसेज के साथ लिंक भी भेजे जाते हैं जिसे शेयर करने को कहा जाता है। उन लिंक्स पर टैपिंग से बचने और उन्हें अपने डिवाइस से हटाने के लिए सलाह दी जाती है। ये लिंक वायरस हो सकते है जो आपके अकाउंट को हैक कर सकते हैं।
3. कई बार हमे ऐसे मैसेजस भी मिलते हैं जिनमें आपकी पर्सनल डिटेल्स भेजने के लिए कहा जाता है। ऐसे लिंक से भी बचना चाहिए। हैकर्स इन चीजों के जरिये डाटाबेस हासिल करने की कोशिश करते हैं। हैकर्स इन डाटा को विज्ञापनदाताओं को ज्यादा पैसों पर बेचते हैं। आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स से कभी पर्सनल डिटेल नहीं मांगता हैं।
4. कई बार व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज भी आते है जिसमें एप के नए फीचर को अपडेट करने के लिए कहा जाता है। लेकिन ध्यान रहें कि ऐसे लिंक को कभी किसी से शेयर ना करें। एप के नए फीचर्स को पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करें।
यह भी पढ़ें:
अब भीम एप से होगी ज्यादा कमाई, पहले से ज्यादा मिलेगा रेफरल बोनस