डिजीलॉकर एप के जरिए अपने मोबाइल फोन में ही रख पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस और सभी डॉक्यूमेंट्स
मोदी सरकार ने टू-व्हीलर और 4-व्हीलर यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने साल 2015 में एक डिजिटल लॉकर पेश किया था जिसे अब लांच कर दिया गया है
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने टू-व्हीलर और 4-व्हीलर यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने साल 2015 में एक डिजिटल लॉकर पेश किया था जिसे अब लांच कर दिया गया है। इसी के साथ अब से यात्री अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को सावधानी से अपलोड कर रख सकते हैं। ऐसे में अब आपको अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेकर ड्राइव करने की कोई जरुरत नहीं है। अगर आपको ट्रैफिक पुलिस रास्ते में पकड़ लेती है तो आप डिजिलॉकर से अपने डॉक्यूमेंट्स को उन्हें दिखा सकते हैं। ये एप आपके आधार कार्ड से लिंक होगी। आपको बता दे कि इस बात की जानकारी आईटी मंत्री रवीशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट करके दी है।
कैसे अपलोड करें डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट्स?1. इसेक लिए आपको प्ले स्टोर से डिजिलॉकर एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।
2. इसके बाद साइनअप पर क्लिक करें और अपने फोन नंबर द्वारा अपना अकाउंट बनाएं।
3. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP कोड आएगा जिसके जरिए आप एप में यूजरनेम और पासवर्ड सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा।
4. डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद आपको सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अपना आधार नंबर एंटर करना होगा।
5. जिसके बाद इस एप में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन पेपर्स अपलो़ड किए जा सकते हैं।
6. आप इस लिंक https://digilocker.gov.in/ पर जाकर भी अपना डिजिटल लॉकर अकाउंट बना सकते हैं।
ट्रैरिफ पुलिस के पास भी होगी एप:
यात्री ड्राइविंग के दौरान अपने डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट्स को सेव रख सकते हैं। यात्री जैसा ही एप ट्रैफिक पुलिस के पास भी होगी जिसके जरिए पुलिस यात्री के डॉक्यूमेंट्स चेक कर सकती है। ध्यान दिला दें कि यात्री के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि ये एप आपके आधार नंबर से ही ओपन होगी।
यह भी पढ़े,
अरे वाह! भारत में लांच होगी 5जी सर्विस, इंटरनेट का अनुभव होगा 5गुना
नहीं मिल रही हैं रिलायंस जिओ सिम, 50 से ज्यादा दिनों का करना होगा इंतजार
रिलायंस जिओ प्लान्स नहीं रहेंगे सबसे सस्ते, न्यूनतम टैरिफ प्लान्स लाकर बीएसएनएल देगा कड़ी टक्कर