Move to Jagran APP

सावधान! व्हाट्सएप पर आ रहे मैसेज हो सकते हैं धोखा, जानें इनका सच

WhatsApp पर ऐसे मैसेज हो सकते हैं धोखा, जानिए किन किन मैसेजेज से आपको सतर्क रहने की जरुरत है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 03 May 2016 06:00 PM (IST)
Hero Image

क्या आपके WhatsApp पर भी कुछ ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें लिंक होते हैं या फिर वीडियो कॉलिंग एक्टिवेशन का मैसेज होता है। अगर हां, तो हम आपको बता दें कि ऐसे मैसेज पूरी तरह से फेक होते हैं और ऐसे मैसेजेज के जरिए आपकी प्रोफाइल हैक हो सकती है। वहीं, ज्यादातर मैसेज ये आते हैं कि अब आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल पिक्चर बार-बार चैक कर रहा है। ध्यान रहे कि ऐसे मैसेज आपकी प्रोफाइल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं कि किन किन मैसेजेज से आपको सतर्क रहने की जरुरत है।

1- अगर आपके पास कोई ऐसा लिकं आता है जिसमें कहा गया हो कि ‘इस मैसेज से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक बार बार कौन चेक कर रहा है ’ तो आप उसे बिल्कुल क्लिक मत कीजिए। क्योंकि उस मैसेज में जो लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करते ही आपको कई एप्लीकेशन्स डाउनलोड करने के ऑप्शन आएंगे न कि प्रोफाइल पिक कौन देख रहा है इसके।

पढ़े, ये हैं वो 7 एप्स जो स्मार्टफोन की बैटरी को करते हैं ड्रेन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यूज

2- इसके साथ ही मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से आपके फोन का डाटा, वीडियो, फोटोज हैकर्स बहुत आसानी से हैक कर सकते हैं।

3- WhatsApp कभी भी अपने यूजर से बैंक अकाउंट डिटेल्स नहीं मांगता है, अगर आपसे मैसेज के जरिया ऐसी कोई इंर्फोमेशन मांगी गई है, तो यकीनन कोई आपको चीट करने की कोशिश कर रहा है।

4- आजकल WhatsApp पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है, जिसे दोस्तों को फॉर्वर्ड करने के लिए बोला जाता है, इस मैसेज में लिखा होता है कि अगर आप इस मैसेज को अपने दोस्तों को फॉर्वर्ड करेंगे तो आपका WhatsApp फ्री हो जाएगा। आपको बता दें कि अब WhatsApp पूरी तरह से फ्री है।

पढ़े, ट्रू कॉलर पर शेयर हो रही है आपकी डिटेल्स, डिलीट करें अपना नंबर!

5- इसके अलावा अगर आपने खुद या कहीं से आया हुआ धोखाधड़ी वाला मैसेज फॉर्वर्ड किया तो आपके सिर पर मुसीबत के काले बादल मंडरा सकते हैं। ऐसा करने से आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है। यही नहीं, पुलिस केस भी हो सकता है और सजा भी हो सकती है। ऐसे में WhatsApp भी आपका अकाउंट सस्पेंड कर सकता है।

6- WhatsApp पर लॉटरी वाली मैसेज काफी आम हो चले हैं। इस मैसेज में कहा जाता है कि 'आपने लॉटरी जीती है और पैसे लेने के लिए अपना बैंक डिटेल भेज दें'। ध्यान रहे ऐसे मैसेज सिर्फ आपकी इंर्फोमेशन लेने का जरिया होता है।