Move to Jagran APP

फेक नंबर से फेक आवाज में ऐसे करें कॉल

आपको अपने दोस्तों से शरारत करनी है या फिर किसी से बदला लेना है तो एक आसान तरीका है कि आप उन्हें फेक कॉल करके परेशान करें और इसमें आपकी मदद करेगा एक एप। आज आपको इस एप के बारे में बताते है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 23 Feb 2016 10:29 AM (IST)
Hero Image

आपको अपने दोस्तों से शरारत करनी है या फिर किसी से बदला लेना है तो एक आसान तरीका है कि आप उन्हें फेक कॉल करके परेशान करें, लेकिन इसमें तो आपका नंबर सामने वाले को दिख सकता है। अब अगर किसी और सिम से कॉल करेंगे तो भी आपकी आवाज सामने वाला पहचान लेगा और अगर किसी और से कॉल करवाएंगे तो डर रहेगा कि आपकी इस शरारत का कहीं भंडाफोड़ न हो जाएं, तो ऐसा कोई सेफ तरीका होना चाहिए जिससे आप एक प्रैंक कॉल भी कर सकें और आपके उस दोस्त को पता भी न चल सकें। आपकी इस परेशानी का हल लेकर ही हम आज आएं है। एक एप है जो फेक नंबर से फेक आवाज में आपके दोस्त को कॉल करेगा और आप उनसे मजा ले सकते है।इस एप का नाम है maskmynumber.

पढ़े: फेसबुक पर जिससे कर रहे हैं बात कहीं वह प्रोफाइल नकली तो नहीं! ऐसे करें पता

दोस्ती हो या कोई भी रिश्ता आपकी पीठ में कब, कौन और कहां चुरा घोंप दें कुछ पता नहीं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है कि किसी जिगरी दोस्त, पुरानी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड, बिजनेस पार्टनर या फिर किसी रिश्तेदार ने आपको धोखा दिया है और आप चाह कर भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकें, लेकिन कहीं दिल में चाह रही कि थोड़ा बहुत उन्हें सबक सिखाया जाएं, पर यह सोचकर चुप रह गए कि आप उनके उनके स्तर तक नहीं गिर सकते तो अच्छी बात है, फिर भी चाहते है कि उनके साथ थोड़ी शरारत की जाएं या उन्हें सबक सिखाया जाए तो इसमें maskmynumber आपकी मदद कर सकता है।

इस एप की मदद से आप न सिर्फ फेक कॉल कर सकेंगे बल्कि आपका नंबर भी आपके उस धोखेबाज दोस्त को नहीं दिखेगा और न ही आपकी आवाज सुनाई देगी।

दरअसल इस एप की मदद से आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से मजाक कर सकते हैं। बस आपको यह एप अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको उस दोस्त का मोबाइल नंबर इसमें डालना होगा जिसे आपने प्रैंक कॉल करनी है। जब आप इस नंबर पर maskmynumber एप से कॉल करेंगे तो आपके दोस्त को कोई भी फेक नंबर दिखाई देगा, लेकिन आपका ओरिजनल नंबर नजर नहीं आएगा क्योंकि इसमें फेक कॉलर आईडी फीचर है। इतना ही नहीं, अपने धोखेबाज दोस्त को जब आप कॉल करेंगे तो आप जिसकी चाहे उसकी आवाज इस एप में सेट कर सकते है। इसके लिए इस एप में वॉयस चेंजर फीचर उपलब्ध है। इस फीचर की सहायता से आप आदमी या औरत जिसकी आवाज चाहते है निकाल सकते है,सामने वाले को बिल्कुल पता नहीं चलेगा।

पढ़े: कहीं कोई आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा? ऐसे करें पता

अगर आप अपनी इस शरारत को बाकी दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है तो इसका कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इसमें आपकी मदद करेगा। एक फेक नंबर के साथ आप अजनबी आवाज में किसी मर्द या आदमी की आवाज निकालकर आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से मजे ले सकते है और अगर किसी से बदला लेना हो तो यह भी कर सकते है।

एंड्रायड यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है और यह एप जल्दी ही आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।