इन एप्स के जरिए आपका स्मार्टफोन बन जाएगा आपके टीवी का रिमोट कंट्रोल
एक स्मार्टफोन किस सीमा तक स्मार्ट है ये तो हम सभी जानते हैं। इंटरनेट ब्राउजिंग, फोटोग्राफी, कॉलिंग समेत कई कामों को इसके जरिए किया जा सकता है
एक स्मार्टफोन किस सीमा तक स्मार्ट है ये तो हम सभी जानते हैं। इंटरनेट ब्राउजिंग, फोटोग्राफी, कॉलिंग समेत कई कामों को इसके जरिए किया जा सकता है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे काम है जो स्मार्टफोन के जरिए किए जा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। जी हां, ये सच है। हम आपको बताने जा रहे हैं 5 एप्स के बारे में जिनसे आपका स्मार्टफोन एक रिमोट की तरह बन जाएगा।
1. डिजीट यूनिवर्सल रिमोटआईओएस और एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली ये एप आपके स्मार्टफोन को सिर्फ टीवी रिमोट ही नहीं बल्कि पर्सनल मीडिया असिस्टेंट भी बनाती है। गाइड तैयार करने से लेकर नए शो के बारे में जानकारी लेने तक हर काम इसके जरिए किया जा सकता है। यही नहीं, ब्लूटूथ के जरिए टीवी और ऑडियो वीडियो प्लेयर को कंट्रोल भी किया जा सकता है।
पढ़े, व्हाट्सएप आईफोन यूजर्स को देगा गाने शेयर करने की आजादी, जानें कैसे
2. स्मार्ट रिमोट आईआर
ये एप आईआर ब्लास्टर इनेबल्ड स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है। खासतौर पर ये एप सैमसंग और एचटीसी के लिए बनाई गई है। आसान सी इस एप में रिमोट जैसे बटन दिए होते हैं। इसके अलावा इस एप से आप सेटटॉप बॉक्स, एसी, डीएसएल आर कैमरा आदि को कंट्रोल कर सकते हैं।
3. एंडरॉयड टीवी रिमोट
अगर आपके पास एंड्रायड टीवी है तो ये एप आपके लिए ही बनी है। इस एप से आपका फोन जेनरिक यूनिवर्सल रिमोट में तब्दील हो जाएगा। इसका उपयोग आप डीपैड, टचपैड और गेमपैड के रुप में कर सकते हैं। यही नहीं, ये एप वॉयस कंट्रोल सपोर्ट से लैस है। इसके तहत आप बोलकर भी कमांड दे सकते हैं।
पढ़े, ऐसे अपने फोन पर बस 1 मिनट में किसी भी फोटो का बदलें बैकग्राउंड
4. पील यूनिवर्सल रिमोट टीवी गाइड
पील यूनिवर्सल रिमोट एप से आप अपने फेवरेट शोज की लिस्ट बना सकते हैं। इसके अलावा उन शोज की लिस्ट भी बनाई जा सकती है जो आपको नापसंद हो। इसके तहत आपको आपकी पसंद अनुसार ही जानकारी प्राप्त होगी।
5. आईआर यूनिवर्सल रिमोट
इस एप से आपका फोन यूनिवर्सल रिमोट बन जाएगा। इससे टीवी के अलावा डीवीडी प्लेयर, एक्स बॉक्स और एयर कंडिशनर को कंट्रोल कर सकते हैं। यही नहीं, इससे आप फोन को कस्टम रिमोट भी बना सकते हैं और रिमोट का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। आपको बता दें कि ये एप भी आईआर ब्लास्टर के साथ कार्य करेगी।