Move to Jagran APP

इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल

आज के समय में पीसी और मोबाइल के बीच की दूरी बिल्कुल खत्म हो चुकी है। आप अपने फोन से वो सब कुछ कर सकते हैं जो एक पीसी कर सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2016 01:00 PM (IST)
Hero Image

आज के समय में पीसी और मोबाइल के बीच की दूरी बिल्कुल खत्म हो चुकी है। आप अपने फोन से वो सब कुछ कर सकते हैं जो एक पीसी कर सकता है। क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे एप्स आते हैं जो किसी का भी डाटा देखने या वाई-फाई यूज करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

1. WiFi Kill

WiFi Kill एक ऐसा एप है जिसके जरिए आप किसी के भी वाई-फाई को डिसेबल कर सकते हैं और उसे हटाकर खुद उसका वाई-फाई यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप स्मार्टफोन rooted होना चाहिए।

पढ़े, इन एप्स के जरिए आपका स्मार्टफोन बन जाएगा आपके टीवी का रिमोट कंट्रोल

2. WiFi Inspect

WiFi inspects android app से आप उन लोगों का पता लगा सकते हैं जो आपका वाई-फाई यूज कर रहा हो। इससे आप दूसरों का न ही आईपी एड्रेस ट्रेस कर सकते हैं बल्कि मैक एड्रेस और डिवाइस का नाम भी ट्रेस कर सकते हैं।

3. DroidSqli Android App

Droidsqli android app आपको vulnerable वेबसाइट ढूंढने में मदद करता है। इस एप के जरिए आप बड़ी ही आसानी से इन वेबसाइट्स को हैक कर सकते हैं।

4. NMAP for Android

इस एप के जरिए आप पोर्ट्स को ढूंढने और सिस्टम की डिटेल लेने के लिए नेटवर्क को स्कैन कर सकते हैं।

5. Shark for Root

ये एप Wireshark सॉफ्टवेयर के साथ काम करती है। इसके जरिए किसी भी वाई-फाई नेटवर्क से डाटा इकट्ठा किया जा सकता है।

नोट: जागरण टेक टीम किसी भी प्रकार की हैकिंग को बढ़ावा नहीं देती है।