Move to Jagran APP

महज 5 स्टेप्स में ऐसे बनाएं व्हाट्सएप पर फेक लास्ट सीन

हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिए आप व्हाट्सएप पर फेक last seen बना सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2016 12:33 PM (IST)
Hero Image

व्हाट्सएप दुनिया की एक पॉपुलर मैसेजिंग एप है। जहां एक तरफ लोगों में इस एप के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसके कुछ फीचर्स लोगों के लिए बड़ी परेशानी पैदा कर देते हैं। ऐसा ही एक फीचर है last seen, इस फीचर से यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर: अगर आप ऑनलाइन आए है और आपने अपने अपने दोस्त के मैसेज का रिप्लाय नहीं दिया तो आपकी दोस्ती में खटास आने की संभावना बनी रहती है। ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए लोग अपना last seen हाइड कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से आप भी किसी का last seen नहीं देख पाएंगे। ऐसे में हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिए आप व्हाट्सएप पर फेक last seen बना सकते हैं।

नोट: इस ट्रिक को अपनाने से पहले आप अपने व्हाट्सएप मैसेज का बैकअप ले लें।

कैसे बनाएं फेक last seen?

1. इसके लिए आपको जीबीव्हाट्सएप+ एपीके एप डाउनलोड करनी होगी। ये व्हाट्सएप का ही एक मॉडिफाइड वर्जन है। इसे ओरिजनल व्हाट्सएप से रिप्लेस करना होगा।

2. जीबीव्हाट्सएप+ को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसके बाद इस एप को खोल कर मेन्यू पर क्लिक करें।

3. यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। यहां से आपको प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपको हाईड ऑनलाइन स्टेट्स पर टैप करना है।

5. जैसे ही आप हाईड ऑनलाइन स्टेट्स पर टैप करेंगे आपका last seen रिकॉर्ड हो जाएगा और वही टाइम आपके last seen के तौर पर शो होगा।

यह भी पढ़े,

अब अपने स्मार्टफोन से कहीं भी अपने इशारों पर चलाएं लैपटॉप को

4 सिंपल स्टेप्स में जानें फोन में मौजूद वाइ-फाइ का पासवर्ड

अब व्हाट्सएप खुद पढ़कर बताएगा आपको मैसेज