Move to Jagran APP

अब बैलेंस खत्म होने की टेंशन होगी दूर, ऐसे करें फ्री कॉलिंग

बैलेंस खत्म होने की परेशानी लगभग हर किसी को कभी न कभी आई ही होगी और हो सकता है कि ये परेशानी तब आई हो जब आपको किसी को अर्जेंट कॉल करना हो

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 10:12 AM (IST)
Hero Image

बैलेंस खत्म होने की परेशानी लगभग हर किसी को कभी न कभी आई ही होगी और हो सकता है कि ये परेशानी तब आई हो जब आपको किसी को अर्जेंट कॉल करना हो। क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप वाई-फाई के जरिए फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। जी हां, ये संभव हो पाया है एक एप के जरिए जिसका नाम Vonage Extensions है। इसके तहत आप वाई-फाई या 2जी/3जी/4जी के जरिए फोन कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। Vonage Extensions को आसानी से गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

पढ़े, याहू मैसेंजर को कहे बाय, 5 अगस्त को हो जाएगा हमेशा के लिए बंद

आपको इस एप के फीचर्स बता देते हैं।

1- आप किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर सकते हैं।

2- इस एप के जरिए आप अपने मोबाइल के कॉलिंग मिनट्स और पैसे बचा सकते हैं, क्योंकि इसमें वाई-फाई/2जी/3जी/4जी के जरिए कॉलिंग की जा सकती है।

3- यही नहीं, इससे रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा और लो नेटवर्क में भी आप लोगों को कॉल पाएंगे।

4- ये एप आपके कॉन्टेक्ट डिटेल को एक्सेस करेगी जिससे आप ये भी जान पाएंगे की आपको कौन कॉल कर रहा है।

5- आप बहुत ही आसानी से इस एप में Do Not Disturb भी एक्टिव कर सकते हैं।

कैसे करें एक्टिवेट?

1- सबसे पहले अपने एंड्रायड मोबाइल में Vonage Extensions app को डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए।

2- फिर अपना मोबाइल नंबर डालिए। इसके बाद आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर कीजिए।

3- बस इसके बाद आप फ्री कॉलिंग कर पाएंगे।

नोट: ध्यान रहे की आप इस एप से तभी फ्री कॉलिंग कर पाएंगे जब जिसे आप कॉल करना चाहते हैं उसके स्मार्टफोन में भी Vonage Extensions app हो।