बिना स्मार्टफोन स्क्रीन को टच किए कर सकते हैं ये काम, जानें तरीका
इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए यूट्यूब चलाना, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, एप इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करना, फोन मिलना या काटना आदि काम किए जा सकते हैं
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 12 Sep 2017 10:44 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन पर चैटिंग, ब्राउजिंग या कॉलिंग आदि करने के लिए आपको इसकी टचस्क्रीन की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन की स्क्रीन को टच किए बिना ही इससे 50 से ज्यादा काम किए जा सकते हैं जैसे यूट्यूब चलाना, वाई-फाई चलाना, हॉटस्पॉट चलाना, एप इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करना, फोन मिलना या काटना आदि। हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप फोन पर बिना स्क्रीन छुए किए उपरोक्त सभी कार्य कर सकते हैं। इसके लिए आपको marcodroid एप की जरुरत होगी। तो चलिए आपको यह पूरा प्रोसेस बता देते हैं।
बिना फोन की स्क्रीन टच किए कैसे करें फोन ऑपरेट?1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से marcodroid एप डाउनलोड तक इंस्टॉल करनी होगी। 2. अब एप को ओपन कर next पर टैप करते जाएं।
3. इसके बाद एक पेज ओपन होगा। यहां आपको Add macro पर टैप करना है। इसके बाद triggers पर टैप कर दें।
हम आपको यूट्यूब का तरीका बता रहे हैं। इसी तरह आप किसी भी एप या फीचर को ऑपरेट कर पाएंगे।4. अब एक लिस्ट ओपन होगी इसमें से Headphone insert/remove पर टैप करें।5. इसके बाद Actions पर टैप कर Launch Application का विकल्प चुनें। यहां से यूट्यूब पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। उसमें से Force new को ok कर दें। अब यहां आपको नीचे एक राइट का विकल्प भी दिया गया होगा। इस पर टैप कर दें।6. इसके बाद आप जब भी अपने हेडफोन को फोन से कनेक्ट करेंगे तो यूट्यूब अपने आप ही ओपन हो जाएगा।यह भी पढ़ें:बढ़ाना चाहते हैं अपने एंड्रॉयड डिवाइस की परफॉरमेंस, तो इन 5 एप्स को कर लें फोन में तुरंत इनस्टॉलये हैं दुनिया की टॉप 10 एप्स, यूजर्स ने किया सबसे ज्यादा इस्तेमालव्हाट्सएप के अपडेट में आए 2 नए फीचर्स, बदला स्टेटस डालने का तरीका