भागादौड़ी होगी खत्म, अब इस एप के जरिए मिलेगा 1 लाख रुपये तक का लोन
फिनटेक की नई स्टार्टअप अर्लीसेलरी ने एनसीआर में अपना कार्य शुरु कर दिया है। इस कंपनी ने एक मोबाअल एप लांच की है जो कि सोशल एल्गोरिद्म तथा मशीन इंटेलीजेंस पर आधारित है
फिनटेक की नई स्टार्टअप अर्लीसेलरी ने एनसीआर में अपना कार्य शुरु कर दिया है। इस कंपनी ने एक मोबाइल एप लांच की है जो कि सोशल एल्गोरिद्म तथा मशीन इंटेलीजेंस पर आधारित है। इस एप के जरिए आप 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन तुरंत पा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस एप के तहत महज 10 मिनट में ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है। इससे पहले कंपनी ने इसे पुणे और बेंगलुरु में टेस्ट किया था। सफलता के बाद ही इसे दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा में शुरु किया गया है। आंकड़ों की मानें तो बीते 5 वर्षों में करीब 1.5 लाख लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है।कंपनी की मानें तो कई जगह ऐसी हैं जहां नौकरीपेशा लोग लोन के लिए एप्लाई करते हैं लेकिन उन्हें लोन नहीं मिल पाता है लेकिन ये एप अल्पकालिक ऋण की मांग को तुरंत पूरा कर देता है। आवेदक आवेदन करता है और लोन अप्रूव होने के कुछ ही घंटों में पैसा आवेदक के खातें में डाल दिया जाता है।
अर्लीसेलरी के सह संस्थापक अक्षय मेहरोत्रा के मुताबिक, इसे एप में लोन लेने के लिए आवेदन फेसबुक आईडी, पैन नंबर तथा बैंक लॉग-इन सत्यापन या स्टेटमेंट के साथ किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:
OMG! अब रिलायंस लाया जियोलिंक वाइ-फाइ राउटर, मिलेगा अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट