Move to Jagran APP

यात्री अब घर बैठे ही बुक कर पाएंगे रेलवे टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

यूटीएस मोबाइल एप के जरिए यात्री अब मोबाइल टिकट बुक पाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 08 Jun 2017 03:33 PM (IST)
Hero Image
यात्री अब घर बैठे ही बुक कर पाएंगे रेलवे टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली (जेएनएन)। टिकट बुक करने के लिए अब यात्रियों को लंबी लाइनों में नहीं लगने की जरुरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब यात्री मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक कर पाएंगे। यात्री घर बैठे यूटीएस मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करा सकते हैं। इसके बाद टिकट का प्रिंटआउट सीधे रेलवे स्टेशन पर लगी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से निकाला जा सकेगा। इस प्रोग्राम की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हो गई है।

दिल्ली डिविजन के डीआरएम आर एन सिंह ने बताया, “पूरे डिविजन के 62 रेलवे स्टेशनों पर यह मशीने लगाई जाएंगी। इसके लिए 300 से ज्यादा एटीवीएम खरीदी गई हैं। धीरे-धीरे 62 रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम मशीनों को इन्स्टॉल करने का काम शुरू किया जाएगा। अब पैसेंजरों को काउंटर्स की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें भी दूर हो सकेंगी। टिकट दलालों की सक्रियता भी कम होगी”।

कैसे मिलेगा टिकट?

1. इसके लिए सबसे पहले यात्री को अपने फोन में UTS on mobile एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।

2. इसके बाद अपना नंबर रजिस्टर कराएं। यहां यात्री को अपनी आईडी बनानी होगी।

3. अब जब टिकट बुकिंग करें तो यहां पेपर टिकट का विकल्प चुनना होगा।

4. इसके बाद स्टेशन का नाम दिखाई देगा, इसे सेलेक्ट करें। अभी यहां केवल नई दिल्ली ही दिखाई देगा।

5. यात्री को जहां तक का भी सफर तय करना है उस स्टेशन का नाम एंटर कर दें।

6. जैसे ही यात्री टिकट बुक करेंगे वैसे ही बुकिंग आईडी जारी की जाएगी।

7. इसके बाद स्टेशन जाकर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन में प्रिंट टिकट ऑप्शन को चुनेंय़

8. यहां यात्री को अपना मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी नंबर एंटर करनी होगी।

9. इसके बाद यात्री को उनका टिकट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:

ट्राई ने लॉन्च की MyCall एप, अब कॉल क्वालिटी की रेटिंग कर सकेंगे उपभोक्ता

5 एंड्रायड गेम जो साल 2017 में टॉप पर रहे, सुपर मारियो की डिमांड सबसे ज्यादा

एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म करती हैं यह 10 एप्स, तुरंत करें इन्हें Delete