अपने स्मार्टफोन पर पसर्नल एप्स को ऐसे हाइड और अनहाइड करें
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन यूज करता है और तो और एप्स भी डाउनलोड करता है। कई एप्स ऐसी होती हैं जो कोई भी किसी को दिखाना नहीं चाहता
आज के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन यूज करता है और तो और एप्स भी डाउनलोड करता है। कई एप्स ऐसी होती हैं जो कोई भी किसी को दिखाना नहीं चाहता और उन्हें हाइड कर यानि छुपाकर रखना चाहता है। वैसे तो ये हर दूसरे यूजर की परेशानी होती है कि वो एप्स को कैसे हाइड करें लेकिन अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए ले आएं हैं इस परेशानी से निजात पाने का तरीका। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप किसी भी एप को हाइड और अनहाइड कर सकते हैं।
1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Apex launcher एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।2. एप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और Drawer setting में जाएं।
3. इसके बाद Hidden apps पर टैप करें।
4. यहां आपको एप्स की लिस्ट दिखाई देगी। आप जिस भी एप को हाइड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर सेव कर दें।
5. इसके बाद हाइड की गई एप्स आपके फोन में दिखाई नहीं देंगी।
इसके अलावा अगर आप फिर से एप्स को अपने फोन की स्क्रीन पर चाहते हैं तो एक बार फिर Drawer setting में जाकर Hidden apps पर टैप करें। यहां जिस एप को आप वापस स्क्रीन पर देखना चाहते हैं उसपर टैप कर सेव पर क्लिक कर दें। इस तरह से हिडेन एप्स स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगी।
यह भी पढ़े,
डिजीलॉकर एप के जरिए अपने मोबाइल फोन में ही रख पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस और सभी डॉक्यूमेंट्स
दो स्मार्टफोन्स में कैसे चलाएं एक व्हाट्सएप अकाउंट, जानें यहां
इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल