Move to Jagran APP

अपने एंड्रायड फोन में किसी भी एप के पुराने वर्जन को इस तरह कर सकते हैं दोबारा इंस्टॉल

इस ट्रिक के जरिए आप अपने स्मार्टफोन पर एंड्रायड एप्स के पुराने वर्जन को वापस ला सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 05 Apr 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
अपने एंड्रायड फोन में किसी भी एप के पुराने वर्जन को इस तरह कर सकते हैं दोबारा इंस्टॉल

नई दिल्ली। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है। इसका एक बड़ा कारण एप्स हैं। गूगल प्ले स्टोर पर लाखों एप्स उपलब्ध हैं। वैसे तो एप्स अपडेट होने के बाद बेहतर हो जाती हैं, लेकिन कुछ एप्स ऐसी भी होती हैं, जो एप को बेहतर बनाने के बजाय, फीचर्स को और खराब कर देती हैं। ऐसे में नए अपडेट के बजाय यूजर्स एप्स में पुराने फीचर्स वापस लाना चाहते हैं। कई यूजर्स को इसका तरीका नहीं पता होता, तो वो अपडेटेड एप्स को ही इस्तेमाल करते रहते हैं। क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है? अगर हां, तो हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आए हैं। आप अपने स्मार्टफोन पर एंड्रायड एप्स के पुराने वर्जन को वापस ला सकते हैं।

ध्यान दें: आप ऐसा तब तक न करें, जब तक ये बेहद जरुरी न हो। क्योंकि एप अपडेट केवल नए फीचर्स नहीं लाते हैं, बल्कि वो आपके डिवाइस और इसके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नए सुरक्षा पैच के साथ आते हैं।

एंड्रायड एप्स के पुराने वर्जन को कैसे लाएं वापस?

1. सबसे पहले यूजर को एप के एक्सटर्नल सोर्स को अपने डिवाइस के सोर्स में इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं। फिर सिक्योरिटी पर टैप करें। इसके बाद unknown sources को चेक दें।

2. अब पुराने एप्लिकेशन वर्जन की एपीके फाइल को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। आपको बता दें कि ये फाइल APKMirror वेबसाइट से ही डाउनलोड करें, क्योंकि यह साइट विश्वसनीय है। यहां से यूजर को लगभग हर एप की एपीके फाइल मिल जाएगी।

3. डाउनलोड की गई एपीके फाइल को एंड्रायड स्मार्टफोन पर कॉपी करें। फाइल एक्सप्लोरर के जरिए इसे नेविगेट करें। स्मार्टफोन खुद ही एप को रिकग्नाइज कर लेगा। इसके बाद एप को इंस्टॉल करें। ऐसा करने से आपके फोन में पुराने वर्जन की एप काम करने लगेगी।

4. इंस्टॉलेशन के बाद भी गूगल प्ले स्टोर आपके एप को अपडेट कर सकता है। ऐसा होने से रोकने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। फिर सेटिंग पर टैप कर ऑटो अपडेट एप पर जाएं। इसके बाद Do not auto-update apps ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

यह भी पढ़ें,

Gmail के एंड्रायड कीबोर्ड एप GBoard में शुरू हुआ GIF सपोर्ट

डिप्रेशन की समस्या से बचने के लिए ये एप्स साबित हो सकती हैं मददगार

Selfie का जमाना हुआ पुराना, अब Emoji में ऐसे बदल पाएंगे अपना चेहरा