Move to Jagran APP

एंड्रायड यूजर्स पेड एप को ऐसे पा सकते हैं बिल्कुल मुफ्त

एंड्रायड यूजर्स सबसे ज्यादा एप स्टोर को इस्तेमाल करते हैं। प्लेस स्टोीर में उपलब्धी एप मुख्यs रूप से दो प्रकार की होते हैं पेड एप्स और फ्री एप्स

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2016 12:00 PM (IST)
Hero Image

एंड्रायड यूजर्स सबसे ज्यादा एप स्टोर को इस्तेमाल करते हैं। प्लेस स्टोीर में उपलब्धी एप मुख्यs रूप से दो प्रकार की होते हैं पेड एप्स और फ्री एप्स। जाहिर है कि पेड एप्स के लिए आपको शुल्क अदा करना पड़ता है तो फ्री एप्स को आप बिना शुल्क दिए ही इंस्टॉल कर सकते हैं। आपको बता दें कि जिन एप्स के लिए डेवलपर्स को फंडिंग करनी पड़ती है सिर्फ वही एप्स पेड होती हैं। क्या आप जानते हैं कि कई कंपनियां है जो पेड एप्स को भी फ्री में उपलब्ध करवाती हैं। हालांकि, एंड्रायड फोन किसी भी यूजर को थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करने की इजाजत नहीं देता है। इसके लिए आपको Menu >> Settings >> Security>>Check on "Unknown Sources" ये सेटिंग्स करनी होंगी।

1. ये सेटिंग्स करने के बाद अपने स्मार्टफोन में वेब ब्राउजर को ओपन कर m.aptoide.com टाइप करें।

2. जो पेज ओपन होगा उसमें से एपीके फाइल के माध्य म से एपटायड को क्लिक कर डाउनलोड करें।

3. इस एप को इंस्टॉल करने के लिए आपको पैकेज मैनेजर लांच करना होगा। जब आपकी एप इंस्टॉल हो जाए तो एपटायड एप स्टोपर को ओपन करें। (अगर आपके पास कोई दूसरी एपीके फाइल है तो आपके पास एक पॉपअप आएगा जो आपसे फाइल को सेलेक्ट करने के लिए कहेगा)

4. इसके बाद आप जिस भी एप को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करें। अगर पॉप आप न आए तो सर्च मोर पर टैप करें।

5. एप के सर्च हो जाने के बाद एक बॉक्स ओपन होगा। यहां आपसे इंस्टॉलेशन के लिए पूछा जाएगा। इसे क्लिक कर दें।

6. इसके बाद आपके पास एक और पॉपअप आ सकता है जिसमें किसी विशेष एप रिपोजिटरी को जोड़ने के लिए कहा जाएगा। अगर आप उसे इंस्टॉल करना चाहें तो कर सकते हैं अन्यथा छोड़ कर आगे बढ़ जाएं।

7. आखिरी में पैकेज मैनेजर आपके स्मार्टफोन में एप को इंस्टॉल करेगा। इसे ओके कर दें।

यह भी पढ़े,

डिजीलॉकर एप के जरिए अपने मोबाइल फोन में ही रख पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस और सभी डॉक्यूमेंट्स

दो स्मार्टफोन्स में कैसे चलाएं एक व्हाट्सएप अकाउंट, जानें यहां

इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल