कौन सी एप सबसे ज्यादा कर रही है आपके फोन की बैटरी की खपत, ऐसे करें पता
इस तरीके से सिर्फ एप ही नहीं बल्कि डिस्प्ले और सिस्टम से कितनी बैटरी खर्च हो रही है इसका भी पता चल जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन की बैटरी पर कंपनियां भले ही कितना काम कर रही हों, लेकिन स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल से कहीं-ना-कहीं बैकअप कम पड़ ही जाता है। अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी कम चल रही है या जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है, तो आप पता लगा सकते हैं की आपके फोन में ऐसी कौन-सी एप्स हैं जो सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करती हैं।
क्या करना होगा:
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
- थोड़ा नीचे की ओर स्क्रऑल करने पर बैटरी का विकल्प दिखाई देगा। यहां बैटरी पर टैप करें।
- अब बैटरी से जुड़ी पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। इसमें आपको दिखाई देगा की कौन-सी एप कितनी बैटरी की खपत कर रही है।
- इसके साथ आपको यह भी पता चलेगा की फोन का डिस्प्ले कितनी बैटरी खपत कर रहा है।
- वॉयस कालिंग पर हुई बैटरी खपत का ब्यौरा भी इसमें मिलेगा।
कारण के बाद करें निवारण:
अब आपको पता चल गया है की आपके फोन की बैटरी की इतनी खपत किस कारण से हो रही है। आगे आपको यह पता लगाना है की एप्स इतनी बैटरी खर्च क्यों कर रही है? कहीं एप्स फोन के बैकग्राउंड में चलती तो नहीं रहती? प्ले स्टोर में यह भी चेक कर लें की कहीं एप का नया अपडेट तो नहीं आ गया? अगर आया है तो एप को अपडेट कर लें। अगर कोई एप आपके काम की नहीं है तो उसका दूसरा विकल्प भी इस्तेमाल आकर के देख लें।
कैसे बढ़ेगा बैटरी बैकअप:
इन चीजों का ध्यान रख कर आप अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। ऐसा आप अपने फोन में मौजूद सभी एप्स के साथ कर सकते हैं।
- फोन में ऐसी एप्स को डाउनलोड करने से बचे जो स्क्रीन पर बार-बार एड दिखाती हो।
- इसी के साथ थर्ड-पार्टी एप्स को डाउनलोड करने से भी बचें। बैकग्राउंड में चल रही एप्स को मैन्युअली बंद करते रहें।
- इस तरह आप अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। ऐसा आप अपने फोन में मौजूद सभी एप्स के साथ कर सकते हैं।
- गूगल प्ले स्टोर में जाकर सभी एप्स को अपडेट रखें।
- फोन में ऐसे एप्स को डाउनलोड करने से बचें जो स्क्रीन पर बार-बार ऐड दिखाते हों।
- थर्ड पार्टी ऐप्स को भी डाउनलोड न करें।
- फोन में चलने वाली बैकग्राउंड एप्स को भी मैन्यूअली बंद करते रहें।
ऐसे ही कुछ छोटे छोटे उपाय करने से आपके फोन का बैटरी बैकअप बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें:
इन तीन एप्स के जरिए अपने स्मार्टफोन से करें जंक फाइल्स रिमूव