Move to Jagran APP

अब व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट चैट को ऐसे कर सकते हैं लॉक, जानें TRICK

अगर आप व्हाट्सएप पर अपनी निजी चैट को दूसरों से हाइड करना चाहते हैं तोे ये तरीका आपके बेहद काम आ सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 14 Jun 2017 09:33 AM (IST)
Hero Image
अब व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट चैट को ऐसे कर सकते हैं लॉक, जानें TRICK

नई दिल्ली (जेएनएन)। क्या आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो जाहिर है कि आपके चैटबॉक्स में कई पसर्नल चैट भी होती होंगी। अगर आप चाहते हैं कि इन्हें आपके अलावा कोई और न पढ़ें तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं। यह काम एक एप द्वारा संभव है। यह एक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसका नाम WhatsApp Chat Locker है। इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर यूजर को पासवर्ड सेट करना होता है। ऐसे में जब भी कोई आपकी निजी चैट देखने की कोशिश करेगा तो उसे पहले पासवर्ड एंटर करना होगा। सबसे अहम बात इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पूरे व्हाट्सएप को लॉक नहीं करना होगा। ऐसे में आपका फोन किसी के भी हाथ में रहे वो आपकी पर्सनल चैट नहीं पढ़ पाएगा।

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Chat Locker एप डाउनलोड करें। इसके इंस्टॉल होने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।

2. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें + आइकन होगा। इस पर टैप कर दें।

3. अब जो नया पेज खुलेगा उसमें Lock Whatsapp Chats पर टैप कर दें।

4. इसके बाद एक पासवर्ड प्रोटेक्शन का मैसेज आएगा उसमें आपको OK पर टैप करना है। इसके बाद Accesibility में जाकर एप को इनेबल कर दें।

5. इसके बाद में जाकर एक बार फिर + पर टैप करें। अब दोबारा Lock Whatsapp Chats पर क्लिक करें। अब जो मैसेज आपके फोन स्क्रीन पर आएगा इसे OK कर दें। जैसे ही आप OK करेंगे आपका व्हाट्सएप खुल जाएगा।

6. अब आप जिस भी चैट को लॉक करना चाहते हैं उसे क्लिक करें। ऐसा करने से आपकी चैट लॉक हो जाएगी। इसे ओपन करने के लिए अब आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।

7. अगर आप दोबारा से चैट को अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको दोबारा उस एप पर जाना होगा। अब पासवर्ड एंटर कर वहां दी गई चैट पर टैप करें। इसे अनलॉक करने के लिए आपको OK पर टैप करना होगा।

यह भी पढ़ें:

अब चुटकी में मिल जाएगा चोरी हुआ स्मार्टफोन, करना होगा बस ये

व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा ये नया फीचर, गलती से भेजे गए मैसेज को ले पाएंगे वापस

30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, जानें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में