व्हाट्सएप कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड
आज के दौर में व्हाट्सएप तो हर कोई यूज करता है। इसमें चैट, फोटोज और विडियोज को सेव करने की भी सुविधा दी गई है लेकिन व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा फिलहाल नहीं दी गई है
आज के दौर में व्हाट्सएप तो हर कोई यूज करता है। इसमें चैट, फोटोज और विडियोज को सेव करने की भी सुविधा दी गई है लेकिन व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा फिलहाल नहीं दी गई है। आपको बता दें कि कई थर्ड पार्टी एप्स हैं जिनके जरिए व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड की जा सकती हैं। तो चलिए आपको बता दें कि आप थर्ड पार्टी एप्स के जरिए कैसे व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
1. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Real Call Record एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।2. इसके बाद आप एप को इंस्टॉल करें और व्हाट्सएप पर टैप करें।
3. इसके बाद रिकॉर्डिंग को इनेबल कर दें। इसके बाद आप जब भी व्हाट्सएप कॉल करेंगे तो वो कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी।
Real Call Record एप के फायदे:
1. व्हाट्सएप रिकॉर्डेड कॉल्स, रियल कॉल रिकॉर्डर एप की रिकॉर्ड लिस्ट में दिखेंगी।
2. ये एप MP3 फॉर्मेट में कॉल रिकॉर्ड करता है।
3. रिकॉर्डिंग फोन मेमोरी या SD कार्ड में सेव होती है।
4. इसे आप जब चाहें तब शेयर, डिलीट या सुन सकते हैं।
5. ये इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स रिकॉर्ड करता है।