एक फोन से दूसरे फोन में ऐसे कर सकते हैं एसएमएस ट्रांसफर
नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद उसमें सेटिंग्स करनी पड़ती हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक समेत सभी एप्स को डाउनलोड करना पड़ता है
नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद उसमें सेटिंग्स करनी पड़ती हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक समेत सभी एप्स को डाउनलोड करना पड़ता है। सभी चीजों के बैकअप को रिस्टोर करना पड़ता है। वैसे तो आज के समय में ईमेल के कारण सभी फोन नंबर और व्हाट्सएप के बैकअप फीचर के कारण सभी मैसेजेस को नए स्मार्टफोन पर लाना काफी आसान हो गया है। लेकिन अगर आप एसएमएस का प्रयोग करते हैं और उसमें कुछ अहम मैसेजेस हैं तो उन्हें आप नए स्मार्टफोन पर कैसे ट्रांसफर करते हैं आप? नहीं पता, तो चलिए हम आपके सभी फोन एसएमएस को नए स्मार्टफोन पर ट्रांसफर करने का तरीका बता देते हैं।
1. इसके लिए आपको दोनों स्मार्टफोन्स पर SMS Backup & Restore नाम की एप डाउनलोड करनी होगी। ध्यान रहे कि पुराना और नया फोन एक ही वाइ-फाइ नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए।2. पुराने स्मार्टफोन पर इस एप को ओपन करें। अब 'ट्रांसफर' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद 'सेंड फ्रॉम दिस फोन' विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद नए स्मार्टफोन पर 'रिसीव ऑन दिस फोन' पर क्लिक करें। फिर स्क्रीन पर जो भी जानकारी आती है उसके मुताबिक आगे बढ़े।
4. ध्यान रहे कि अगर एसएमएस की संख्या बहुत ज्यादा है तो इस ट्रांसफर में थोड़ा समय लग सकता है।
5. जब सभी डाटा ट्रांसफर हो जाएगा तो आपको स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा।
SMS Backup & Restore एप के फीचर्स:
1. एसएमएस और कॉल लॉग को XML फॉर्मेट में ट्रांसफर करता है।
2. अगर दोनों फोन का एंड्रायड वर्जन अलग है तो भी एसएमएस और कॉल लॉग ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. बैकअप फाइल को इमेल की सुविधा।
4. XML फॉर्मेट को किसी भी फॉर्मेट में बदल सकते हैं।
यह भी पढ़े,