ट्रिक, ऐसे चलाएं एक ही नंबर पर दो व्हाट्सएप
इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है। कभी-कभी लोग एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने की कोशिश करते हैं लेकिन चला नहीं पाते
इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है। कभी-कभी लोग एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने की कोशिश करते हैं लेकिन चला नहीं पाते। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे। क्या हुआ हैरान रह गए न जानकर? ये बिल्कुल सच है। इस ट्रिक के जरिए आप एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप ऑपरेट कर पाएंगे। तो चलिए बताते हैं आपको ये ट्रिक:
स्टेप 1:इसके लिए सबसे पहले आपको 2 Lines for Whatsapp नाम का एप डाउनलोड करना होगा। ये एप आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जाएगा।
स्टेप 2:
एप इंस्टॉल होने के बाद इसे अपने एंड्रायड फोन में ओपन करें। आपके पास एक पॉपअप आएगा जिसे आपको accept करना होगा।
स्टेप 3:
इसके बाद आपको Add a new line for Whatsapp पर क्लिक करना है। फिर आपको इसमें अपना नंबर एंटर करना है।
स्टेप 4:
इसके बाद आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चला पाएंगे।
2 Lines for Whatsapp के फीचर्स:
- इस एप के जरिए आप एक ही डिवाइस में कई अकाउंट चला सकते हैं।
- चुटकियों में अकाउंट्स के बीच में स्विच कर सकते हैं।
- अकाउंट बदलने के बाद भी आपकी अकाउंट हिस्ट्री सुरक्षित रहेगी।
- डुअल सिम स्मार्टफोन के लिए उपयोगी।
यह भी पढ़े,
क्रिकेट प्रेमी हैं तो इन 5 मुफ्त क्रिकेट गेम्स को आप जरुर खेलना चाहेंगे
ये 6 एप खाती हैं सबसे ज्यादा बैटरी, डिलीट किए बिना करें इनका इलाज
गूगल का भारतीय यूजर्स को YouTube Go का गिफ्ट, कम स्पीड में बिना डाटा खर्च किए देखें वीडियो