एंड्रायड और iOS पर इस तरह करें मैसेज शेड्यूल, ये एप्स करेंगी मदद
इस पोस्ट में हम आपको कुछ एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए मैसेज शेड्यूल किया जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। आज की भागती दौड़ती जिंदगी में हम कई बातें भूल जाते हैं। उदाहरण को तौर पर किसी का जन्मदिन हो तो उसे मैसेज भेजना भूल जाते हैं। ऐसा सभी के साथ कभी न कभी जरुर हुआ होगा। वैसे तो स्मार्टफोन हम सभी के पास होता है लेकिन फिर भी मैसेज भेजना रह ही जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लाएं हैं जिसके जरिए आप अपने किसी भी दोस्त या परिवार का जन्मदिन नहीं भूलेंगे। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसी एप्स हैं जो मैसेज शेड्यूल करने के लिए बनाई गई हैं। वहीं, कई स्मार्टफोन्स में ऐसा इन-बिल्ट फीचर भी दिया गया है।
Textra:
यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। इसके जरिए आप मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। मैसेज लिखकर प्लस के बटन पर टैप करें। इसके बाद शेड्यूल टेक्स्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Schedule SMS:
इसके जरिए भी यूजर्स मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। मैसेज टाइप कर इसमें समय और तारीख भी सेट की जा सकती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
Pulse SMS:
इस एप में शेड्यूलिंग के साथ-साथ कई फीचर्स मौजूद हैं। इसमें मैसेज टाइप करने के बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट में जाएं। अब यहां से समय यूजर्स समय और तारीख सेट कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज भेज दें।
Samsung और LG में इन-बिल्ट फीचर:
सैमसंग और एलजी स्मार्टफोन्स में यह सुविधा इन-बिल्ट है। इसमें मैसेज भेजकर More के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से एक मैसेज शेयर है और दूसरा मैसेज शेड्यूल है। यहां से आप मैसेज शेड्यूल कर पाएंगे।
Delayed:
इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें एक ही मैसेज को कई बार शेड्यूल किया जा सकता है। इसमें मैसेज भेजे जाने की तारीख और समय भी सेट किया जा सकता है। यही नहीं, इसके जरिए ई-मेल्स और फेसबुक स्टेट्स भी शेड्यूल किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
इन 5 एप्स की मदद से आज घर बैठें देखें सूर्य ग्रहण
सरकार ने भीम एप पर कैशबैक स्कीम 31 मार्च तक बढ़ाई
अपना ओरिजिनल नंबर बताए बिना करें WhatsApp का इस्तेमाल, यह है ट्रिक