दिवाली पर लिया है नया फोन? तो एक मिनट में ऐसे करें सारा डाटा ट्रांसफर
दिवाली में कई लोगों ने नया स्मार्टफोन लिया होगा। नया फोन लेना तो काफी आसान है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तब सामने आती है जब पुराने फोन से सारा डाटा नए फोन में ट्रांसफर करना पड़ता है
नई दिल्ली। दिवाली में कई लोगों ने नया स्मार्टफोन लिया होगा। नया फोन लेना तो काफी आसान है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तब सामने आती है जब पुराने फोन से सारा डाटा नए फोन में ट्रांसफर करना पड़ता है। यूजर्स इसके लिए कई तरीके अपनाते हैं जिससे उनका डाटा सुरक्षित तरीके से नए फोन में ट्रांसफर हो जाए। इसी के चलते हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। एक ऐसी एप है जिसके जरिए आपका सारा डाटा पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है और वो भी एक टच में। इस एप का नाम CLONEit है।
CLONEit को कैसे करें इस्तेमाल?
1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। फिर सर्च बार में CLONEit टाइप करें।
2. इस एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और फिर ओपन करें।
3. अब अपने पुराने फोन पर भी इस एप को डाउलोड कर ओपन करें।
4. दोनों फोन को एकसाथ बराबर में रखकर पुराने फोन से सेंडर के बटन पर टैप करें।
5. फिर नए फोन से रिसीवर के बटन पर टैप करें।
6. इसके बाद पुराने फोन का नाम आपके नए फोन पर शो होगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
7. क्लिक करते ही आपके नए फोन पर पुराने फोन का क्लोन शो होगा। आप जिस भी डाटा को कॉपी करना चहाते हैं उसपर क्लिक कर दें।
8. इसके बाद आपका डाटा कॉपी हो जाएगा।
तो देखा आपने कि कैसे महज वन टच में ही पुराने फोन का पूरा का पूरा डाटा नए फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर आपने भी नया फोन लिया है तो इस तरीके से अपना डाटा नए फोन ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको तस्वीरों के माध्यम से भी इसका तरीका समझा देते हैं।
यह भी पढ़े,
अब जिओ से ऐसे करें फ्री एचडी वॉयस और वीडियो कॉल
अपने व्हाट्सएप में यूज करें वीडियो कॉलिंग फीचर, ये है तरीका
ये हैं टॉप 5 कैमरा एप्स, अब आपकी तस्वीरें होंगी और भी खूबसूरत