दो स्मार्टफोन्स में कैसे चलाएं एक व्हाट्सएप अकाउंट, जानें यहां
आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है। कई लोग तो दो फोन्स भी इस्तेमाल करने लगे हैं। जब कोई भी दूसरा फोन इस्तेमाल करने लगता है तो एक सवाल सभी के दिमाग में जरुर आता होगा
आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है। कई लोग तो दो फोन्स भी इस्तेमाल करने लगे हैं। जब कोई भी दूसरा फोन इस्तेमाल करने लगता है तो एक सवाल सभी के दिमाग में जरुर आता होगा। क्या एक ही व्हाट्सएप दो स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है? इसके लिए कोई ऑफिशियल तरीका तो नहीं है लेकिन एक ट्रिक जरुर हैं जो हम आपके लिए ले आएं हैं।
दो फोन्स में कैसे चलाएं एक व्हाट्सएप अकाउंट?
1. इसके लिए आपके दोनों फोन्स में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसके अलावा दोनों फोन्स में अपडेटेड व्हाट्सएप एप्लिकेशन होनी चाहिए।
2. ध्यान रहे कि आपके दूसरे फोन में सिम कार्ड लगा होना चाहिए और व्हाट्सएप अकाउंट बना होना चाहिए। अब दूसरे फोन में आप व्हाट्सएप वेब ओपन करें।
3. ध्यान रहे कि व्हाट्सएप वेब मोबाइल में ओपन नहीं होगा। इसके लिए आपको डेस्कटॉप साइट के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी। ऐसा करने से आपके दूसरे फोन में व्हाट्सएप वेब ओपन हो जाएगा और क्यूआर कोड दिखाई देगा।
4. अपने पहले फोन से व्हाट्सएप एप पर जाकर सेटिंग्स पर टैप करें। फिर व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करें। पहले फोन से दूसरे फोन पर क्यूआर कोड को स्कैन करें।
5. कोड स्कैन होते ही आपके दूसरे फोन में व्हाट्सएप चलना शुरु हो जाएगा।
नोट: ध्यान रहे कि दो फोन्स में एक ही व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके दोनों ही फोन्स में व्हाट्सएप इंस्टॉल्ड होना चाहिए।
यह भी पढ़े,
इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल
व्हाट्सएप कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड
खतरा! आप चाहें या ना चाहे व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करेगा आपका नंबर