Move to Jagran APP

स्नैपचैट ने पेश किया नया ग्रुप स्टोरी फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

स्नैपचैट ने नया ग्रुप स्टोरी फीचर को लॉन्च किया है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Wed, 24 May 2017 02:52 PM (IST)
Hero Image
स्नैपचैट ने पेश किया नया ग्रुप स्टोरी फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल फोटो शेयरिंग एप स्नैपचैट अपने प्रतिद्वंदी एप्स को टक्कर देने के लिए हर रोज नए-नए फीचर्स को शामिल कर रहा है। स्नैपचैट ने मंगलवार को अपने नए फीचर की घोषणा की है। इस फीचर के जरिये कई यूजर्स एक ही ‘स्टोरी’ में फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं, जो एक सीमित समय के लिए दिखाई जाएगी।

कैसे बनायें 'Group Story':

स्नैपचैट यूजर अपने स्टोरीज पेज को स्वाइप करके नए फीचर को देख सकते है। इसके लिए यूजर को अपने पेज के ऊपर दायीं ओर ‘क्रिएट स्टोरी’ बटन पर टैप करें और उस ग्रुप स्टोरी का नाम दें। स्नैपचैट यूजर उस स्टोरी में दूसरे यूजर को उनके नाम से इंवाइट कर सकते हैं।

स्नैपचैट पर अब Infinity फीचर के साथ बिना टाइम-लिमिट शेयर करें पोस्ट, साथ में आया नया Magic Eraser टूल

क्या है खास नये फीचर में?

इसके अलवा, स्नैपचैट यूजर अपनी ग्रुप स्टोरीज में सिर्फ सिलेक्टेड लोगों भी चुन सकते है या ‘दोस्तों के दोस्तों’ को भी उसमें इंवाइट कर सकते हैं। जो यूजर के ग्रुप स्टोरीज में अपनी तस्वीरों को शेयर कर पाएंगे। यह किसी प्राइवेट पार्टी जैसे शादियों और इवेंट्स के लिए उपयोगी हो सकता है। यदि किसी यूजर ने उस ग्रुप में कोई फोटो या वीडियो को शेयर नहीं किया तो यह स्टोरीज 24 घंटे बाद गायब हो जाएंगी। स्नैपचैट ने जानकरी दी है कि, यह फीचर आईफोन और एंड्रायड यूजर के लिए अगले ही दिन से उपलब्ध करा दिया गया है।

हाल ही में जारी किया था Infinity फीचर:

आपको बता दें कि स्नैपचैट ने हाल ही में Infinity फीचर नाम से एक अपडेट जारी किया था। इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स अब बिना किसी टाइम-लिमिट के इमेज और वीडियो पोस्ट कर पाएंगे। पहले की तरह ये पोस्ट्स गायब नहीं होंगे और यूजर के अकाउंट में रहेंगे। यानि अब यूजर्स पहली बार 'लिमिटलेस इमेज' और 'लूपिंग विडियो' अपने अकाउंट में डाल सकते हैं। इससे पहले स्नैपचैट यूजर्स दस सेकंड तक में वीडियो साझा कर सकते थे या उसे अपनी डेली स्टोरी में जोड़ सकते थे, जो हर 24 घण्टे में रिफ्रेश होती थी। लेकिन इस नए अपडेट के साथ 'Play Forever' का फीचर जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें:

इंस्टाग्राम ने जारी किया नया फीचर, अब लोकेशन और हैशटैग से खोज पाएंगे स्टोरी

आपका पेटीएम वॉलेट आज से बना पेमेंट बैंक, 4 फीसद ब्याज के साथ कैशबैक के ऑफर भी मौजूद

इस मजेदार ब्रेन गेम एप के जरिए खोजें अपने लिए बेस्ट जॉब